रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे में श्रवणसिंह के परिवार समेत 16 की मौत

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे में श्रवणसिंह के परिवार समेत 16 की मौत

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे में श्रवणसिंह के परिवार समेत 16 की मौत
रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे में श्रवणसिंह के परिवार समेत 16 की मौत

first rajasthan @ जोधपुर. जैसलमेर—जोधपुर रोड पर शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 पुरुष, 6 महिला और एक बच्चा शामिल है। ढांढणिया गांव के पास बस और जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बालेसर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर लाया जा रहा है। बालेसर के रहने वाले श्रवण सिंह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से जीप से झंवर से लौट रहे थे। जीप में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। चारों की मौत हो गई। वहीं बस सवार 12 यात्रियों की मौत हुई।

list

हादसे में 16 की मौत
हादसे में श्रवणसिंह पुत्र गिरधरसिंह, मुलसिंह पुत्र रूपसिंह, प्रेम कंवर पत्नी श्रवणसिंह निवासी उम्मेद नगर बालेसर, गुलाब कंवर पत्नी आमसिंह, स्वरूप कंवर पत्नी नरेन्द्रंसिंह, सखीना पत्नी कमे खां, रावल राम पुत्र दीपाराम, फुल कंवर पत्नी भोमसिंह, नारायणराम पुत्र हेमाराम, पूजा पुत्री भोमसिंह, चन्दणाराम पुत्र कालूराम, कालूराम पुत्र खेराजराम, गोकुल राम पुत्र भीयाराम, एमणी पत्नी राणेखान, हुकमाराम पुत्र भेराराम व आमसिंह पुत्र शेतानसिंह की मौत हो गई है।
इधर हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना मेें मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। गहलोत ने घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घायलों को शीघ्र एवं बेहतर से बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण हादसे की सूचना से मैं व्यथित हूं और मृतकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

https://youtu.be/jvht-Urohu8

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।