spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानविद्यार्थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लें: धनानी

विद्यार्थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लें: धनानी

विद्यार्थी साइबर क्राइम तथा मोबाइल के दुरुपयोग से बचें: पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन

राउमावि शहरी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

जालोर, 11 फरवरी: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य और देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत, कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपसिंह धनानी, दासपां निवासी भामाशाह कानमल हुण्डिया, सोहनराज बोहरा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, ज्योतिबा फुले मंच के राष्ट्रीय सचिव नाथु सोलंकी, दलपत सिंह आर्य एवं नगर कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने और मोबाइल के सकारात्मक उपयोग पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत ने बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर जिले और अभिभावकों का मान बढ़ाने की अपील की।

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपसिंह धनानी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने करियर गाइडेंस पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक

राजस्थानी लोकनृत्य और गीतों से समारोह में सांस्कृतिक रंग भरा गया। प्रस्तुतियों में ‘मारवाड़ धोरा में…’, ‘चंदा ने पूछा तारों से…’, ‘ढुसो बाजे सा, माथे साजे बोरलो…’, ‘केसरिया बालम…’ जैसे लोकगीतों ने समां बांधा। वहीं ‘ओ देश मेरे…’, ‘नन्हें मुन्हें बच्चे हैं…’, ‘जय जय शिव शंकर…’ जैसे गीतों पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। नारी सशक्तिकरण और नशामुक्ति पर आधारित लघु नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम का संचालन अंबिका प्रसाद तिवारी और राजेंद्र सिंह काबावत ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता माथुर ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उप प्राचार्य गोपाल ग्वार, दिनेश महावर, झालाराम चौधरी, मदन लाल सुंदेशा, आरिफ खोखर, दम्यंति वैष्णव, नितेश जैन, महेन्द्र दवे, सोमदत्त शर्मा, भरत गर्ग, बरकत खान, कीर्ति शर्मा, सुमनलता उपाध्याय, राधा चौधरी सहित अभिभावकगण, भूतपूर्व विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भामाशाह सम्मान

विद्यालय को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इसमें ओसवाल सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सोहनराज बोहरा (एक लाख रुपये मूल्य का आरओ प्लांट), दासपां निवासी कानमल हुण्डिया (50 हजार रुपये मूल्य का वॉटर कूलर), शिक्षक भामाशाह नरेंद्र कुमार राजपुरोहित (71 हजार रुपये की सहायता), ग्रेनाइट व्यवसायी श्रीकांत सोलंकी (कुर्सियां भेंट) और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी सहित अन्य भामाशाहों को विद्यालय विकास में योगदान हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें