- सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर फायरिंग कर दो की हत्या की।
- आरोपी जवान ने आत्महत्या की, घटना के कारणों की जांच जारी।

मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में गुरुवार रात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ जवान घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
लामफेल कैंप में हुआ हादसा, घायल जवान अस्पताल में भर्ती
घटना गुरुवार रात 8:20 बजे लामफेल स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई। फायरिंग करने वाला जवान हेड कांस्टेबल संजय कुमार मेघवाल था, जो राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिगोदना गांव का रहने वाला था। उसने अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी की, जिसमें सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर तिलकराज और कांस्टेबल राजीव रंजन की मौत हो गई। घायल जवानों को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
परिवार को दी गई सूचना, गांव में शोक का माहौल
सीआरपीएफ ने घटना की सूचना जवान संजय कुमार मेघवाल के गांव के पंचायत समिति सदस्य राजकुमार फौजी को दी। गुरुवार रात 11:15 बजे मिली इस खबर के बाद परिवार में मातम छा गया। पंचायत समिति सदस्य ने संजय के भतीजे अनिल कुमार की सीआरपीएफ कैंप में मौजूद अधिकारियों से बात करवाई।
5 दिन पहले ही मणिपुर में हुई थी तैनाती
संजय कुमार मेघवाल सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। मूल रूप से उसकी तैनाती मेघालय में थी, लेकिन पांच दिन पहले ही उसे मणिपुर भेजा गया था। 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए संजय के परिवार में पत्नी अनिता, 14 साल की बेटी एकता और 9 साल का बेटा अमित है।
जांच जारी, अंतिम संस्कार शनिवार को होगा
घटना के कारणों की जांच जारी है। अभी तक सीआरपीएफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जवान संजय का पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए उनके पैतृक गांव बिगोदना लाया जाएगा, जहां शनिवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।