spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeअधिकइंटरनेशनलअमेरिका से 112 भारतीयों का तीसरा बैच अमृतसर पहुंचा: हरियाणा और पंजाब...

अमेरिका से 112 भारतीयों का तीसरा बैच अमृतसर पहुंचा: हरियाणा और पंजाब के सबसे ज्यादा लोग शामिल

  • अमेरिका से 112 भारतीयों का तीसरा बैच अमृतसर पहुंचा, अब तक 335 लोग डिपोर्ट हुए।
  • डिपोर्टी युवकों ने पुष्टि की कि उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में लाया गया था।
Haryana Punjab deportees, US immigration crackdown,

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का तीसरा बैच 16 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में आए 112 लोगों में से हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के लोग भी इस बैच में लौटाए गए हैं।

छह घंटे की पूछताछ के बाद बाहर आए डिपोर्टी

एयरपोर्ट पर करीब 6 घंटे तक पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई। हरियाणा के लोगों के लिए विशेष रूप से वॉल्वो बसों की व्यवस्था की गई, जबकि पंजाब सरकार की ओर से भी खास इंतजाम किए गए। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि सभी लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अब तक 335 भारतीयों को वापस भेजा जा चुका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18,000 भारतीयों को डिपोर्ट किया जाना है, जिनमें से 5,000 हरियाणा के हैं। अब तक 335 लोगों को वापस भेजा जा चुका है। इससे पहले 5 फरवरी को 104 भारतीयों को जबरन लौटाया गया था, जबकि शनिवार रात को 116 लोगों का दूसरा बैच अमृतसर पहुंचा था।

हथकड़ियों और बेड़ियों में लौटाए गए युवक

डिपोर्ट होकर लौटे पंजाब के होशियारपुर निवासी दलजीत सिंह ने पुष्टि की कि अमेरिका से लाने के दौरान सभी पुरुषों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाली गई थीं। वहीं, पटियाला पुलिस ने संदीप और प्रदीप नामक दो युवकों को डिटेन किया, जिनसे जून 2023 में दर्ज हत्या के एक मामले में पूछताछ की जा रही है।

विभिन्न राज्यों के लोग भी हुए डिपोर्ट

शनिवार को लौटाए गए 116 भारतीयों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से 2-2, जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से 1-1 व्यक्ति शामिल थे। अधिकतर लोगों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पंजाब के मंत्रियों ने किया स्वागत, हरियाणा सरकार पर सवाल

पंजाब सरकार की ओर से मंत्रियों कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचकर डिपोर्ट किए गए युवाओं से मुलाकात की। धालीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को लाने के लिए कैदियों जैसी बसें भेजीं, जबकि पंजाब सरकार ने उनके लिए बेहतर गाड़ियों की व्यवस्था की। इसको लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज से सवाल भी किए गए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उठाए सवाल

इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सवाल उठाए थे कि जब हरियाणा और गुजरात से भी इतने लोग लौटाए गए, तो विमान को अहमदाबाद या अंबाला की बजाय पंजाब में क्यों उतारा गया? हालांकि, इस बैच में सबसे ज्यादा लोग पंजाब से ही थे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें