- सिवर-ब्रंट ने 57 रन और 2 विकेट लिए।
- मुंबई ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला मंगलवार को वडोदरा में खेला गया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सिवर-ब्रंट का ऑलराउंड प्रदर्शन
मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में 57 रन की मैच विनिंग पारी खेली। सिवर-ब्रंट ने अपनी फिफ्टी केवल 33 गेंदों में पूरी की और इस दौरान 11 चौके लगाए।
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। काशवी गौतम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 20 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट, जबकि अमीलिया केर ने 2 विकेट चटकाए।
मैच के मुख्य क्षण
- विजयी बाउंड्री: 17वें ओवर की पहली गेंद पर सजीवन साजना ने चौका लगाकर मैच खत्म किया।
- हरमनप्रीत कौर LBW: कप्तान हरमनप्रीत केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
- मैथ्यूज का योगदान: हेली मैथ्यूज ने 3 चौके लगाकर 17 रन बनाए, लेकिन चौथे ओवर में आउट हो गईं।
- मुंबई की टीम की सेंचुरी: सिवर-ब्रंट ने 14वें ओवर में चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।