spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानRajasthan BJP New President: राजस्थान भाजपा को मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, नामांकन प्रक्रिया...

Rajasthan BJP New President: राजस्थान भाजपा को मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

  • मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं।
  • जिलाध्यक्षों की सूची में 39 नाम शामिल किए गए।
Rajasthan BJP President, BJP Rajasthan Election,

राजस्थान भाजपा में आज से नए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जयपुर में दोपहर 2 बजे नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, और यह कल तक पूरी हो जाएगी।

राजस्थान भाजपा का नेतृत्व संभालने के लिए मदन राठौड़ का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगर एक से अधिक नामांकन आते हैं, तो शनिवार को वोटिंग करवाई जाएगी। इस प्रक्रिया में पार्टी के शीर्ष नेता, प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी और डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल की अहम भूमिका रहेगी।

मदन राठौड़ का राजनीतिक करियर

मदन राठौड़ का राजनीतिक करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। वे चार बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और दो बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा उपचुनाव में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दोबारा प्रदेशाध्यक्ष बनाने का संकेत दिया है।

घोषित जिलाध्यक्षों की सूची

क्रमांकजिलाजिलाध्यक्ष का नाम
1अलवर दक्षिणअशोक गुप्ता
2अलवर उत्तरमहासिंह चौधरी
3भरतपुरशिवानी दायमा
4अजमेर शहररमेश सोनी
5अजमेर देहातजीतमल प्रजापत
6हनुमानगढ़प्रमोद डेलू
7नागौर शहररामधन पोटलिया
8बाड़मेरअनंतराम बिश्नोई
9कोटा शहरराकेश जैन
10कोटा देहातप्रेम गोचर
11बीकानेर देहातश्याम पंचारिया
12श्रीगंगानगरशरणपाल सिंह मान
13बालोतराभरत मोदी
14नागौर देहातसुनीता माहेश्वरी (रांधड़)
15जोधपुर शहरराजेंद्र पालीवाल
16जोधपुर देहात दक्षिणत्रिभुवन सिंह भाटी
17जैसलमेरदलपत सिंह हिंगड़ा
18पालीसुनील भंडारी
19सीकरमनोज बाटड़
20जालोरजसराज राजपुरोहित
21राजसमंदजगदीश पालीवाल
22चुरूबसंत शर्मा
23जयपुर देहात दक्षिणराजेश गुर्जर
24उदयपुर शहरगजपाल सिंह राठौड़
25उदयपुर देहातपुष्कर तेली
26बांसवाड़ापूंजीलाल गायरी
27सिरोहीरक्षा भंडारी
28बीकानेर शहरसुमन छाजेड
29जयपुर देहात उत्तरसुरेश बादलीवाल
30सवाई माधोपुरमान सिंह गुर्जर
31करौलीगोवर्धन सिंह जादौन
32भीलवाड़ाप्रशांत मेवाडा
33टोंकचंद्रवीर सिंह चौहान
34डूंगरपुरअशोक पटेल
35चित्तौड़गढ़रतन लाल गाडरी
36प्रतापगढ़महावीर सिंह कृष्णावत
37बूंदीरामेश्वर मीणा
38बांरानरेश सिंह सिकरवाल
39झालावाड़हर्षवर्धन शर्मा
संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें