- फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिकों के बीच समाधान अभी नहीं हुआ।
- मृतक परिवार को मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन जारी।

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम एक हादसे में डोजर ऑपरेटर मोहम्मद अब्दुल की जान चली गई। इसके बाद श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के चलते फैक्ट्री की माइंस में काम पूरी तरह से ठप हो गया है।
डोजर ऑपरेटर मोहम्मद अब्दुल फैक्ट्री की माइंस में काम कर रहे थे। अचानक डोजर से गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुआवजे की मांग पर श्रमिकों का प्रदर्शन जारी
मृतक श्रमिकों के साथियों ने शुक्रवार सुबह फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए, पत्नी को 30 हजार रुपए मासिक पेंशन मिले और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वार्ता का पहला दौर विफल रहा है।
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम उदयपुर में कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे जांच की जाएगी। फैक्ट्री प्रबंधन और श्रमिकों के बीच समाधान की कोशिशें अभी जारी हैं।