- पेपर लीक में फंसे 5 सब-इंस्पेक्टर को कोटा-बीकानेर से बर्खास्त।
- हाईकोर्ट ने आरपीएससी और एसओजी को फटकार लगाई।

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी की जांच लगातार जारी है। इस घोटाले में अब तक करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 50 ट्रेनी एसआई भी शामिल हैं। इस बीच, हाईकोर्ट ने इस मामले में आरपीएससी और एसओजी को कड़ी फटकार लगाई है।
मंगलवार, 25 फरवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने कोटा और बीकानेर में 5 सब-इंस्पेक्टरों को बर्खास्त कर दिया। इनमें दो महिला एसआई भी शामिल हैं।
डमी कैंडिडेट बैठाकर पास की परीक्षा, दो एसआई बर्खास्त
बीकानेर में सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को आईजी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया। दोनों ने 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर पेपर दिलवाया था।
यह खुलासा होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर की सेंट्रल जेल भेज दिया गया। श्रवण कुमार की पोस्टिंग हनुमानगढ़ और मंजू बिश्नोई की बीकानेर में थी।
कोटा में तीन एसआई की बर्खास्तगी, फर्जी तरीके से पास की परीक्षा
कोटा में तीन सब-इंस्पेक्टर—चेतन सिंह मीणा, रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई को भी बर्खास्त कर दिया गया।
रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी। दोनों जमानत पर बाहर हैं, जबकि चेतन सिंह मीणा अभी भी जेल में बंद है।
कोटा में पिछले साल भी चार एसआई बर्खास्त किए गए थे। अब तक जिले में कुल सात सब-इंस्पेक्टरों पर गाज गिर चुकी है।
एसआई भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
एसआई भर्ती 2021 में अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट ने आरपीएससी और एसओजी को इस घोटाले पर लापरवाही के लिए फटकार लगाई है।
इस केस में ट्रेनी एसआई की फील्ड ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। सभी ट्रेनी एसआई को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, जिन एसआई की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, उनकी पोस्टिंग पर भी रोक लगा दी गई है।