spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानRajasthan : रीति - रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ सांडेराव के ठाकुर...

Rajasthan : रीति – रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ सांडेराव के ठाकुर नरेन्द्रसिंह का पाग दस्तूर

Rajasthan पाली | बुधवार को गौडवाड़ क्षेत्र का सांडेराव ठिकाना एक ख़ास समारोह का गवाह बना जिसमे आसपास के 12 ठिकानों की राजपूत सरदारी सहित गोडवाड़ क्षेत्र के समस्त 36 कौम के लोगों ने शिरकत की। मौका था ठिकाने के ठाकुर साहब शिवशक्ति सिंह के निधन के बाद नए ठाकुर साहब नरेन्द्रसिंह जी राणावत के पाग – दस्तूर का।

इस ख़ास समारोह में सांडेराव ठिकाने के 12 गांवों के ठाकुर , सिरदारों, साधु संतों एवं पुरोहित जी के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ गोडवाड़ क्षेत्र के समस्त 36 क़ौम के लोगों ने अपने नए ठाकुर साहब नरेन्द्रसिंह जी राणावत का ढोल नगाड़ो सहित पूरे रीति – रिवाज के साथ पाग दस्तूर का कार्यक्रम संपन्न कर उन्हें साण्डेराव ठिकाने की गद्दी पर विराजमान किया । इस तरह सांडेराव ठिकाने के अगले ठाकुर नरेन्द्रसिंह जी होंगे।

क्षेत्र के समस्त ठिकानों के ठाकुर , सिरदारो व लोगों ने नए ठाकुर साहब का माला, शोल पहनाकर, रुपये-पैसे न्योछावर कर स्वागत किया । सांडेराव के नए ठाकुर साहब नरेन्द्र सिंह जी ने सभी ठिकानों के सिरदारगण एवं क्षेत्र से पधारे सभी 36 क़ौम का ठिकाने में आभार प्रकट किया।

इस दौरान ठाकुर नरेन्द्रसिंह जी ने पाग दस्तूर के बाद ठिकाने के इष्टदेव निम्बेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

लगभग पांच शताब्दियों से गौडवाड़ क्षेत्र में इतिहास, संस्कृति और सामजिक सद्भाव का प्रतीक सांडेराव ठिकाना इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ठिकाना है।

महाराणा प्रताप के छोटे भाई सादुल सिंह के वंशजों ने इस ठिकाने पर शासन किया। बताया जाता है कि सांडेराव ठिकाने के पास अनेक अधिकारों के साथ न्यायिक अधिकार भी हुआ करते थे। यहाँ के ठाकुर दलपत सिंह ने निम्बेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करवाया जो इस क्षेत्र में आस्था का बड़ा स्थल है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें