spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानहनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस-भाजपा एक जैसे, दोनों शासनों में कोई फर्क नहीं

हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस-भाजपा एक जैसे, दोनों शासनों में कोई फर्क नहीं

  • हनुमान बेनीवाल ने सीकर दौरे में कांग्रेस और भाजपा को सांपनाथ-नागनाथ कहते हुए जनता को इनसे सतर्क रहने की अपील की।
  • उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकारों की विफलता की आलोचना की।
Rajasthan politics, Hanuman Beniwal, Congress

हनुमान बेनीवाल ने सीकर दौरे के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां सांपनाथ और नागनाथ की तरह हैं, जो मिलकर राजस्थान को गलत दिशा में ले जा रही हैं। बेनीवाल ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी, महंगाई और अपराध चरम पर हैं।

भाजपा-कांग्रेस को बताया सांपनाथ-नागनाथ

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा, “राजस्थान में पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए, लेकिन किसी नेता को सजा नहीं हुई। सरकारें सिर्फ दिखावा कर रही हैं, और असली मुद्दों से ध्यान हटा रही हैं।”

कांग्रेस पर लगाया गुटबाजी का आरोप

बेनीवाल ने राजस्थान कांग्रेस को चार गुटों में बंटा हुआ बताया—गहलोत, पायलट, डोटासरा और जूली गुट। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कोई ठोस नेतृत्व नहीं है। जनता अब इन दोनों पार्टियों से ऊब चुकी है।”

राजस्थान के ज्वलंत मुद्दे उठाए

हनुमान बेनीवाल ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को राजस्थान की सबसे बड़ी समस्याएं बताया। उन्होंने कहा, “सरकारें नौजवानों के लिए रोजगार पैदा करने में असफल रही हैं। बेरोजगारी के चलते युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं।” उन्होंने सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों के लिए नहरी पानी की समस्या के समाधान हेतु बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

आरएलपी का मिशन: नया राजस्थान

बेनीवाल ने 2028 में आरएलपी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी किसानों और युवाओं के हक के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस और भाजपा को बार-बार जिताया गया, तो राजस्थान का भला नहीं होगा। एक बार आरएलपी को मौका दें और नए राजस्थान का निर्माण करें।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें