- जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हो रहा है। नोरा फतेही और शाहिद कपूर ने मंच पर डांस रिहर्सल की।
- शाहरुख खान और करीना कपूर सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे हैं।
- इस मौके पर शोले फिल्म और राज मंदिर की 50वीं वर्षगांठ का जश्न भी मनाया जाएगा।
- 9 मार्च को IIFA फिनाले में खास परफॉर्मेंस होगी।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में आयोजित हो रहा है। यह इवेंट 8 और 9 मार्च को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा। शुक्रवार को इवेंट की तैयारियों के तहत स्टार्स ने मंच पर रिहर्सल की। नोरा फतेही और शाहिद कपूर ने अपने डांस मूव्स के जरिए एनर्जी का प्रदर्शन किया।
करीना, अली फजल और जयदीप अहलावत जयपुर पहुंचे
बॉलीवुड और ओटीटी के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को करीना कपूर खान भी जयपुर आएंगी और यहां के नोवेटल होटल के प्रीमियम सुइट में ठहरेंगी। वहीं, पाताललोक फेम जयदीप अहलावत, पंचायत वेब सीरीज के जितेंद्र कुमार, और एक्टर अली फजल भी जयपुर में IIFA का हिस्सा बनने आए हैं।
शाहरुख के आगमन से एयरपोर्ट पर दिखा क्रेज
शुक्रवार को शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके फैंस की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए जुट गई। शाहरुख ने कार में बैठने से पहले फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख 9 मार्च को IIFA फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
स्टार्स ने की रिहर्सल, शाहिद और करण का जलवा
करण जौहर और कार्तिक आर्यन IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने सेट पर मस्ती करते हुए अपने डायलॉग्स की रिहर्सल की। नोरा फतेही और शाहिद कपूर ने भी अपने डांस मूव्स के जरिए फैंस के लिए खास परफॉर्मेंस की तैयारी की। श्रेया घोषाल और मीका सिंह ने भी अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस के लिए मंच पर रिहर्सल की।
राज मंदिर और शोले की 50वीं वर्षगांठ
IIFA के इस खास मौके पर जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा और शोले फिल्म की 50वीं वर्षगांठ का जश्न भी मनाया जाएगा। 9 मार्च को शोले की विशेष स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे रखी गई है। इस कार्यक्रम के जरिए भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मानित किया जाएगा।