- झारखंड के पलामू में एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत हुई।
- अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर अमन को भाई बताते हुए बदले की धमकी दी।
- अनमोल बिश्नोई मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान केस में वांटेड है।
- अमन साहू का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था और वह कई मामलों में शामिल था।

झारखंड के पलामू में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है। पोस्ट में अनमोल ने अमन साहू को अपना भाई बताते हुए धमकी दी कि “सबका हिसाब जल्द होगा।”
एनकाउंटर की कहानी
अमन साहू को छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था। पलामू के चैनपुर के पास उसने पुलिस जवान से इंसास राइफल छीनने की कोशिश की। फायरिंग के दौरान जवान घायल हो गया, जिसके बाद STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए साहू को मार गिराया।
झारखंड पुलिस के मुताबिक, साहू पर 100 से अधिक केस दर्ज थे, जिनमें रंगदारी, हत्या और एक्सटॉर्शन शामिल हैं। वह पहले नक्सली था, लेकिन 2013 में उसने अपना गैंग बना लिया।
अनमोल बिश्नोई की धमकी
अनमोल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमन हमारा भाई था, उसकी लड़ाई जारी रहेगी। जल्द सबका हिसाब होगा।” पोस्ट के अंत में उसने ‘जय बलकारी’ और ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ का जिक्र किया। अनमोल पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा अमन साहू
सूत्रों के अनुसार, अमन साहू लॉरेंस बिश्नोई के लिए गुर्गे सप्लाई करता था और बदले में हथियार हासिल करता था। रायपुर के शंकर नगर और तेलीबांधा इलाकों में फायरिंग की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया था।
अमन साहू की मौत और अनमोल बिश्नोई की धमकी ने झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मामलों में पुलिस पहले ही जांच कर रही है।
एनकाउंटर के बाद बढ़ती घटनाओं और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए गैंगस्टर्स के संदेशों ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।