शराब और बीयर पीने से कोकटेल कांस्टेबल ने युवकों को दिखाई हेकड़ी
जबरन शराब पिलाने और बाद थाने ले जाकर घंटो तक हवालात में किया बंद
पुरे मामले में अब एसपी को ज्ञापन सौंपकर कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांस्टेबल की ठरकी करतूतों को युवकों ने अपने मोबाईल में किया कैद
फर्स्ट राजस्थान-सिरोही | होली के अवसर पर सिरोही पुलिस अधीक्षक ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारियां दी लेकिन कालंद्री थाने के एक कांस्टेबल पर शराब के नशे में होली का खुमार कुछ इस कदर चढ़ा कि शराब दुकान पर उसने कुछ युवकों को जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया।

इतना ही नहीं जब युवकों ने शराब पीने से मना किया तो नाराज सिपाही ने थाने से पुलिस जीप बुलाकर तीनों युवकों को थाने लाकर दो से तीन घंटे तक थाने में बिठाकर मारपीट और गाली गलोच कर अंत में डांट फटकार के चलता कर दिया।
प्रार्थी शिवसिंह व पुरणसिंह निवासी पूनक कला ने बताया कि कांस्टेबल करण मीणा बेवजह थाने लेकर गया और दोनों के साथ मारपीट करते हुए जमकर गाली-गलोच भी की।तकरीबन दो से तीन घंटे तक थाने में रखने के बाद कांस्टेबल ने धोस बताते हुए तीनों को डांट डपट के साथ फटकारते हुए थाने से रवाना किया।

शराब दुकान पर भी बताई धौंस-
कांस्टेबल ने शराब दुकान पर जाकर सेल्समेन से शराब की बोतल मांगी तो सेल्समेन ने परिचय पूछकर देने से मना कर दिया ऐसे में कांस्टेबल ने गुस्से में ठेकेदार को फोन लगाया और अपना परिचय देते हुए कहां कि बीट कांस्टेबल करण मीणा बोल रहा हूं एक शराब की बोतल दिलवाओ जिस पर ठेकेदार ने सेल्समेन को फोन देने के लिए और बाद में सेल्समेन ने बात करने के बाद एक शराब बोतल कांस्टेबल को थमा दी। यह पूरा वाक्या भी वीडियो में कैद हुआ जहां कांस्टेबल अपने पद की किस तरह से धौंस जमाता हुआ नजर आ रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
प्रार्थी शिव सिंह व पुरणसिंह निवासी पूनक खुर्द जसवंतपुरा ने सिरोही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर बताया कि दिनांक 15 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे के लगभग हमारे गाँव पूनक से मोहब्बतनगर मीट की दूकान पर मीट लेने आए थे। मीट की दूकान के पास में ही शराब की भी दूकान है वहां शराब के नशे में धुत्त सादी वर्दी में खड़े कांस्टेबल करण मीणा ने ईशारा कर हमें वहां बुलाया और शराब ठेके से एक शराब की बोतल लेकर जबरदस्ती शराब पिलाने लगा जिस पर हमनें मना किया तो वो नाराज हो गया और उसने थाने से पुलिस जीप बुलाकर बिना किसी कारण के हमें जीप में डालकर थाने ले गया और मारपीट करने के साथ ही गाली गलोच की और करीब दो से तीन घंटे तक थाने में बिठाकर रखा और बाद में उन्हें डांट फटकार लगाते हुए थाने से रवाना कर दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पुरे मामले को लेकर कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
शराब-बीयर पीने से कोकटेल कांस्टेबल ने मचाया कोहराम
होली के अवसर पर शराब नशे के रंग में रंगे इस ठरकी कांस्टेबल युवकों ने अपने मोबाईल से वीडियो भी बनाया है।प्रार्थी शिवसिंह व पुरणसिंह ने कांस्टेबल की करतूतों के इन वीडियो को एसपी को सौपे हैं जिनमे साफ तौर पर कांस्टेबल के कई ऐसे चेहरे सामने आ रहे है जो खाकी की छवि पर कालीख पोत रहे है।

पुरे मामले में युवकों की माने तो कांस्टेबल ने पहले शराब और फिर बीयर का स्वाद चखा ऐसे में कांस्टेबल कोकटेल का शिकार हो गया।आपको बता दे कि शराब-बीयर को साथ पीने से कोकटेल हो जाता हैं जिससे नशा जल्दी और काफी ज्यादा हो जाता हैं।कोकटेल दिमाग के न्यूरों ट्रांसमीटर को प्रभावित करता हैं जो मस्तिष्क कि गतिविधियों को नियंत्रित करता हैं। ऐसे में इंसान कि निर्णय लेने कि क्षमता खत्म हो जाती है। कई बार कोकटेल से अल्कोहल पोइजनिंग भी हो जाती है।