spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानरावल ब्राह्मण छात्रावास बारह शासन की नई कार्यकारिणी गठित, राजेश रावल दूसरी...

रावल ब्राह्मण छात्रावास बारह शासन की नई कार्यकारिणी गठित, राजेश रावल दूसरी बार अध्यक्ष नियुक्त

  • सिरोही के रावल ब्राह्मण छात्रावास में आमसभा और होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ।
  • समाज के सर्वसम्मति से राजेश रावल को दूसरी बार अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • प्रताप राम पालडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाशराज जीरावल सचिव और दिनेश अरठवाडा कोषाध्यक्ष बने।
Rajasthan News, Sirohi Updates, Latest Rajasthan Headlines,

सिरोही: सिरोही के गोयली रोड स्थित रावल ब्राह्मण छात्रावास बारह शासन में आमसभा और होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरोही, पाली और जालोर जिले के 16 परगनों के समाजबंधुओं ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत ईष्टदेव सारनेश्वर महादेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन देवाराम भंदर, लालाराम कोदरला, अशोक रावल, अमृत रावल धनारी, सुरेश रावल मांडवा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

तीन वर्षों की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रकाशराज रावल जीरावल ने छात्रावास समिति के बीते तीन वर्षों के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के समक्ष आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। पूर्व शिक्षा अधिकारी जगदीश रावल असावा ने समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और बताया कि छात्रावास में पढ़ने वाले कई छात्र अब सरकारी सेवाओं में चयनित हो चुके हैं।

हॉस्टल में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयास सराहनीय

सुमेरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल ने कहा कि छात्रावास में शिक्षा को लेकर किया जा रहा कार्य पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अध्यक्ष राजेश रावल और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावल पिंडवाड़ा ने कहा कि हॉस्टल में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद उचित नहीं है, बल्कि हमें एकजुट होकर इन प्रयासों को और सशक्त बनाना चाहिए।

नवगठित कमेटी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।

छात्रावास संचालन के लिए नई कमेटी का गठन

अध्यक्ष राजेश रावल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई कमेटी के गठन की आवश्यकता है। इस पर भीतरोट परगने के काछोली गांव के अशोक रावल ने राजेश रावल को पुनः अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रताप राम पालड़ी ने अनुमोदित किया। इस प्रस्ताव का समर्थन सभा में उपस्थित समाजबंधुओं ने सर्वसम्मति से किया। इसके बाद राजेश रावल को पुनः अध्यक्ष घोषित किया गया।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई:

  • अध्यक्ष: राजेश रावल (सिरोही)
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: प्रताप राम पालड़ी
  • सचिव: प्रकाशराज जीरावल
  • कोषाध्यक्ष: दिनेश अरठवाडा
  • उपाध्यक्ष: जगदीश रावल असावा और ईश्वर रावल नीमतलाई

नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद समाजबंधुओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और समाज के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।

रंगों में सराबोर हुआ होली स्नेह मिलन समारोह

नई कमेटी के गठन के बाद समाजबंधुओं ने होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लिया। ढोल-नगाड़ों और होली गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया और सामूहिक उल्लास का अनुभव किया।

सभा में शामिल गणमान्य व्यक्ति:

कार्यक्रम में सुरेश रावल मांडवा, राकेश सरस्वती संस्थान अध्यक्ष पिंडवाड़ा, देवाराम भंदर, मंच सह संयोजक मुकेश रावल जोधपुर, तुलसीभाई वीरवाडा, लालाराम कोदरला, जगदीश असावा, अशोक काछोली, प्रताप पालड़ी, अशोक पंडित सारणेश्वरजी, तरुण सानवाड़ा, रमेश ऐसाऊ, मनोज जनापुर, सुखदेव काणदर, अमृत धनारी, जगदीश आदर्श, राहुल सिरोही सहित समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

समाजबंधुओं ने इस आयोजन को एकजुटता और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया और भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की इच्छा जताई।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें