spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानसरूपगंज: चार बदमाशों ने बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल...

सरूपगंज: चार बदमाशों ने बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर

  • सिरोही जिले के सरूपगंज में भावरी गांव के पास साइड विवाद को लेकर चार बदमाशों ने बाइक सवार पर चाकू से हमला किया।
  • नितोड़ा निवासी चुन्नीलाल सरूपगंज जाते समय विवाद में घायल हो गया, उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
Rajasthan Crime News: Sirohi biker attacked over side dispute, police investigation underway

सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र में भावरी गांव के पास चार बदमाशों ने बाइक सवार पर साइड नहीं देने को लेकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

नितोड़ा निवासी चुन्नीलाल अपनी बाइक से सरूपगंज जा रहा था। रास्ते में चार युवकों से साइड को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक बदमाश ने चुन्नीलाल को पकड़ लिया और दूसरे ने चाकू से कई वार किए।

हमले के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल को सरूपगंज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश जारी
घटना की सूचना पर सरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ और एएसआई रामनाथ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें