- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बिल में जनजाति समाज के लिए किया चिंतन, मोदी सरकार का आभार-धन्यवाद
- वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा एसटी मोर्चा ने की प्रेसवार्ता, सांसद चुन्नीलाल गरासिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित

जयपुर , 08 अप्रैल 2025। भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से वक्फ बिल संशोधन को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद चुन्नीलाल गरासिया और मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए गरासिया ने कहा कि मोदी ने वक्फ संशोधन बिल में जन जाति वर्ग के लिए चिंता और चिंतन किया।
अब नए बिल के बाद जनजाति वर्ग की जमीन पर वक्फ का दावा नहीं किया जा सकता। ऐसे में पीएम मोदी के साथ उनकी टीम का आभार और धन्यवाद।
और उन्होंने बताया कि इस बिल में जनजाति समाज का ध्यान रखते हुए मोदी सरकार ने अपनी नीति सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को चरितार्थ करने का काम किया है।
सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल में मोदी सरकार ने पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी है।
वहीं गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम भाई-बहनों को वक्फ संपत्ति का लाभ दिलाने के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय किया है।
इस बिल को पास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी किसी धर्म, वर्ग या समुदाय के खिलाफ नहीं है,
बल्कि भाजपा सभी के कल्याण और उत्थान के लिए योजनाएं बना रही है। मोदी सरकार ने पहले कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाने का कार्य किया,
मोदी सरकार ने जनजाति समाज को दिया तोहफा
फिर मुस्लिम बहनों के सम्मान में तीन तलाक को लेकर ऐतिहासिक फैसला किया।
इनता ही नहीं, भाजपा सरकार ने पीएम आवास योजना में भी बिना भेदभाव किए सभी धर्म, सभी समुदाय और सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों को आवास दिए।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से आभार और धन्यवाद।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना ने कहा कि
संविधान की पांचवी एवं छठी अनुसूची के प्रावधानों के अंतर्गत जनजाति के सदस्यों से संबंधित कोई भी भूमि वक्फ की संपत्ति घोषित या समझी नहीं जाएगी का प्रावधान करने पर पीएम मोदी और उनकी टीम का आभार।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजस्थान की ओर से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भी आभार।
मोर्चा अध्यक्ष मीणा ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से देश के 10 करोड़ से अधिक जनजाति वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी और भाजपा सरकार जनजाति समाज के कल्याण और उत्थान के लिए संकल्पित है।
प्रेसवार्ता के दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकिशोर मीणा, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा उपस्थित थे।