- सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हाईवे किनारे संदिग्ध गाड़ी से शव बरामद हुआ।
- यह गाड़ी गुरुवार दोपहर से एक पेड़ के नीचे खड़ी थी, लेकिन शुक्रवार रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक संदिग्ध गाड़ी से शव मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई। गाड़ी हाईवे किनारे पालड़ी गांव के पास एक पेड़ के नीचे खड़ी थी।
गुरुवार से खड़ी थी गाड़ी, शुक्रवार को हुई संदिग्ध शव की बरामदगी
स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी गुरुवार दोपहर से ही उसी स्थान पर खड़ी थी। शुरुआत में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन शुक्रवार रात लगभग 8 बजे गाड़ी की संदिग्ध स्थिति को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, मृतक की पहचान अज्ञात
पालड़ी एम थानाधिकारी फगलुराम विश्नोई ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। गाड़ी पूरी तरह बंद थी, और ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
गाड़ी महाराष्ट्र नंबर (एमएच 12 ● डब्ल्यू एक्स 8198) की है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मेडिकल टीम से खुलेगा मौत का राज
मौके पर सिरोही से मेडिकल टीम बुलाई गई है। टीम के पहुंचने के बाद गाड़ी का कैबिन खोलकर शव को बाहर निकाला जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया जाएगा।
हत्या, आत्महत्या या हादसा?
गाड़ी में बंद अवस्था में शव मिलने और मृतक की पहचान न होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल, पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटाने और इस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने में जुटी है।