- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर अपना 6 साल पुराना वादा निभाया।
- सांगोद में आयोजित विवाह समारोह में ओम बिरला ने मधुबाला और परिवार को भावनात्मक संबल प्रदान किया।

सिर पर चुनरी और दिल में श्रद्धा लिए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे। सांगोद में आयोजित इस भावुक समारोह में बिरला ने न केवल वचन निभाया, बल्कि शहीद की वीरांगना मधुबाला और उनके परिवार को संबल दिया।
2019 के पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज की वीरांगना मधुबाला से बिरला ने भाई के रूप में हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया था। पिछले छह वर्षों से मधुबाला राखी के मौके पर बिरला को राखी बांधकर इस रिश्ते को मजबूती देती आई हैं।
शादी के दौरान, बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई और रस्म अदायगी के दौरान भावुक हो गए। शहीद हेमराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते समय पूरे परिवार ने शहीद को याद किया और उनकी शहादत को नमन किया।
महात्मा फुले जयंती पर सामाजिक न्याय का संदेश
ओम बिरला ने सांगोद से नयापुरा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में भी शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता पर जोर देते हुए कहा कि “महात्मा फुले ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का आधार बनाया और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया।”
बिरला ने कहा कि वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के हर कोने तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षा, अधिकार और स्वावलंबन को विकसित भारत का आधार बताया।