spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanपीयूष की मौत प्राकृतिक है तो उसका मोबाइल कहां गया

पीयूष की मौत प्राकृतिक है तो उसका मोबाइल कहां गया

  • युवक की मौत के मामले में नहीं मिल रहे सवालों के जवाब

गणपत सिंह मांडोली
सिरोही. शिवगंज में एक ढाबे के पीछे जंगल में मिले युवक के शव की शिनाख्त तो हो गई है, लेकिन मौत अब भी रहस्य बनी हुई है। हालांकि पुलिस इसे प्राकृतिक रूप से मौत होना मान रही है, लेकिन कुछ सवाल ऐसे है, जिनके उत्तर नहीं मिल रहे। सबसे बड़ी बात तो यही कि युवक के पास मोबाइल था, जो उसकी मौत के बाद से ही गायब है। यानि शव के साथ उसका आधार कार्ड तो मिला, लेकिन मोबाइल नहीं मिल पाया। स्वभाविक रूप से मौत हुई है तो उसका मोबाइल कहां गायब हो गया। मामला सिरोही निवासी युवक पीयूष सोनी की मौत से जुड़ा हुआ है।

गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो मिली मौत की सूचना
ज्ञातव्य है कि गत 8 अप्रेल को सिरोही निवासी पीयूष सोनी घर से कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई ठौर नहीं मिला। बुधवार को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने गए, लेकिन तभी शिवगंज से जानकारी मिली कि पीयूष सोनी का शव जंगल में पड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

डीहाइड्रेशन से मौत होने का अंदेशा जताया
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि जंगल में लावारिस हालत में शव मिला था। उसके पास एक आधार कार्ड था, जिससे शव की शिनाख्त की गई। इसके बाद सिरोही कोतवाली को सूचना भेजी गई। गर्मी में पड़े रहने के कारण डीहाइड्रेशन से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

फिर उसके पास मोबाइल क्यों नहीं मिला
उधर, बताया जा रहा है कि पीयूष सोनी घर से शिवगंज के लिए निकला था। मोबाइल पर उसकी कुछ लोगों से बात भी हुई थी। बातचीत करते हुए उसने अपने मित्रों को बताया था कि वह पेमेंट के लिए शिवगंज आया है। यानि मोबाइल उसके पास था तो सवाल यही कि शव के पास मोबाइल क्यों नहीं मिला।

मोबाइल नहीं मिला…
प्रथमदृष्टया यही माना जा रहा है कि डीहाइड्रेशन से मौत हुई है। शव के पास आधार कार्ड मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त हुई। मोबाइल उसके पास नहीं था। मामले की जांच कर रहे हैं।

  • बाबूलाल राणा, थानाधिकारी, शिवगंज

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें