- अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल का मामला
- जेल प्रहरी छोटा राम राज्य सेवा से बर्खास्त

जयपुर 18 अप्रैल 2025। राजस्थान सरकार ने जेल में कैदियों तक मोबाइल सिम कार्ड पहुंचाने वाले जेल प्रहरी को नौकरी से बर्खास्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया है।
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में निषिद्ध सामग्री ले जाने के मामले में गिरफ्तार किए गए जेल प्रहरी छोटा राम को विभागीय जांच दोषी पाए जाने पर यह फैसला किया गया है।
छोटा राम को बर्खास्त करने के मामले में कारागार रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस ने आदेश जारी किए है।
पुलिस के मुताबिक जेल में बन्दियों को निषिद्ध सामग्री पंहुचाने वाली जेल कार्मिकों के खिलाफ लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
जेल प्रहरी छोटाराम बेल्ट नंबर 5093 की 24 फरवरी को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में ड्यूटी थी। इस दौरान शाम को ड्यूटी पर पहुंचने के समय जेल प्रहरी छोटाराम की तलाश की गई।
वर्दी की विशल में मोबाइल सिम
इस दौरान जेल प्रहरी की वर्दी की विशल में टेप से लपेटकर तीन मोबाइल सिम कार्ड छुपाए हुए बरामद किए गए।
इस मामले में पुलिस थाना सिविल लाइन में 63/25 प्रकरण दर्ज किया गया। राजस्थान कारागार संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद विभागीय जांच में उसे निलंबित कर दिया गया था।
इस संबंध में अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाना में प्रकरण संख्या 63/ 25 अंतर्गत धारा 42 राजस्थान कारागार संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रहरी को 24 फरवरी को ही गिरफ्तार किया गया।
जिसे विभाग द्वारा 27 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था। आरोपी जेल प्रहरी के खिलाफ जांच होने के बाद जोधपुर रेंज डीआईजी ने उसके विरूद्ध राज्य सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।