spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanRajkumar Rao & Vamika Gabbi गुलाबी नगरी में राजकुमार राव और वामिका...

Rajkumar Rao & Vamika Gabbi गुलाबी नगरी में राजकुमार राव और वामिका गब्बी : घुटनों पर बैठे फैन से मिले, गोविंददेवजी के किए दर्शन

  • Rajkumar Rao & Vamika Gabbi

Jaipur, 25 April 2025 बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अभिनेत्री वामिका गब्बी शुक्रवार ( Vamika Gabbi) को जयपुर पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत अभिनेता ने गोविंददेवजी के दर्शन करके की। इस अवसर पर राजकुमार राव ने कहा, “हमने श्री कृष्णा से आशीर्वाद लिया है। यदि मैंने कोई भूल की है तो उसके लिए माफी मांगने आए हैं।”

राजमंदिर में फैन के साथ डांस : इसके बाद, राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी ( Vamika Gabbi ) राजमंदिर थिएटर पहुंचे, जहां एक फैन उनके लिए लड्डू गोपाल लेकर आई।

लड्डू को लेने के लिए राजकुमार राव ने अपने जूते उतारे और ग्राउंड पर घुटनों के बल बैठ गए। उन्होंने कहा, “मेरा श्री कृष्णा से बेहद लगाव है, और यहाँ उनका आशीर्वाद मिल रहा है।”

राजमंदिर में अब्बार अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ का प्रमोशन करते हुए, राजकुमार ने फिल्म के गाने पर डांस किया।

इस दौरान उन्होंने जयपुर के कुछ कपल्स के साथ बातचीत की और उनकी लव स्टोरीज सुनीं। फिर, कपल्स के साथ मिलकर डांस भी किया।

readalso: RAS भर्ती-2023 के साक्षात्कार का द्वितीय चरण 5 मई से होगा शुरू

जयपुर से जुड़ाव : राजकुमार ने बताया कि उनका जयपुर से एक पुराना जुड़ाव है। “मैं गुड़गांव से यहाँ आया करता था और कई फिल्मों की शूटिंग जयपुर में कर चुका हूँ। अब इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से हो रही है।”

वहीं, वामिका ने भी कहा, “यह फिल्म बेहद खास है और राजकुमार के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। मैंने पहले भी जयपुर में अक्षय कुमार के साथ शूटिंग की थी और यहाँ का अनुभव हमेशा खास होता है।”

पहलगाम आतंकवादी हमले पर राजकुमार का बयान

राजकुमार राव (Raj kumar Rao) ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो चीज सामने आई है, उसे देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है। तस्वीरें और वीडियो देख कर मन बहुत विचलित हुआ है। सोच नहीं सकता कि वहाँ के लोगों पर क्या बीता होगा। यह बहुत दुखदायी है।”

‘भूल चुक माफ’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक छोटे शहर के युवक रंजन के इर्द-गिर्द घूमती है,

जो अपनी प्रेमिका तितली से शादी करना चाहता है, लेकिन एक विचित्र घटना के चलते वह अपनी हल्दी समारोह के दिन एक टाइम लूप में फंस जाता है।

फिल्म में हास्य, रोमांस, और पारिवारिक ड्रामा का मिश्रण है, जिससे दर्शकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें