
जयपुर, 04 मई 2025। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बागीदौरा (बांसवाड़ा) के विधायक जयकृष्ण पटेल (MLA Jaikrishna Patel ) को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके साथ एक दलाल विजय कुमार पटेल को भी हिरासत में लिया गया है।
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार मीना ने शिकायत दर्ज करवाई थी
विधायक जयकृष्ण पटेल उन पर अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में बार-बार प्रश्न पूछकर दबाव बना रहे थे
MLA Jaikrishna Patel ने की 2 करोड़ रुपए की मांग
और इसके बदले में 2 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
शिकायत की पुष्टि ACB इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने की, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु और निरीक्षक सरोज धायल कर रहे थे।
जांच में पाया गया कि विधायक ने किस्तों में रिश्वत देने का दबाव डाला,
जिसके तहत आज जयपुर में 20 लाख रुपए की पहली किस्त लेने विधायक पहुंचे थे।
ACB की ट्रैप कार्रवाई में जयकृष्ण पटेल और दलाल विजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
ACB की टीमें जयकृष्ण पटेल के आवास, ठिकानों और अन्य परिसरों पर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में, आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश की धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।