spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थान25 वर्षों की सेवा के बाद सिरोही के वेबटेक ने फिर जीता...

25 वर्षों की सेवा के बाद सिरोही के वेबटेक ने फिर जीता प्रतिष्ठित अवार्ड, मिला ‘बेस्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट’ का सम्मान

  • वेबटेक कंप्यूटर ने सिरोही, जालोर, और पाली जिलों के 120 संस्थानों में पहला स्थान हासिल किया।
  • लगातार सात वर्षों से Best Computer Institute Award जीतने वाला संस्थान।
  • सरकारी योजनाओं और RS-CIT कोर्स के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
"WebTech Computer Institute receiving the Best Computer Institute Award in Sirohi"

सिरोही। सिरोही जिला मुख्यालय पर आयोजित त्रि-जिला स्तरीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में वेबटेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को सिरोही, जालोर, और पाली जिलों के सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर संस्थान का अवार्ड दिया गया। यह सम्मान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित आरकेसीएल के सेवा प्रदाता नेपच्यून इन्फोटेक लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि आरकेसीएल के परियोजना अधिकारी हर्षवर्धन जयपाल, नेपच्यून इन्फोटेक के जोगेंद्र सिंह नाथावत, और जयेंद्र सोनी ने वेबटेक के निदेशक प्रकाश प्रजापति को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यह अवार्ड वेबटेक को लगातार सातवीं बार प्रदान किया गया है।

वेबटेक की उपलब्धियां

वेबटेक को यह अवार्ड सरकारी और निजी क्षेत्र में आईटी शिक्षा के उच्च मानदंडों को स्थापित करने, छात्रों को उन्नत बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, और गांव-गांव तक आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। सिरोही, जालोर और पाली के 120 से अधिक कंप्यूटर संस्थानों में वेबटेक को श्रेष्ठता के आधार पर चुना गया।

संस्थान का उद्देश्य और दृष्टिकोण

प्रकाश प्रजापति ने बताया कि वेबटेक पिछले 25 वर्षों से छात्रों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए, गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों के भविष्य को सुदृढ़ करना है।

समारोह की झलकियां

इस कार्यक्रम में तीनों जिलों के विभिन्न आईटी संस्थानों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। कार्यक्रम ने आईटी शिक्षा के क्षेत्र में नई प्रेरणा और दिशा देने का कार्य किया।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें