
नई दिल्ली, 12 मई 2025। भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान और आतंकियों को लेकर बड़ा बयान दिया।
वायुसेना, नौसेना और थलसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान की भूमिका पर कड़ा संदेश दिया।
रामायण और दिनकर की पंक्तियों से सेना का संदेश
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा—
“विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।”
उन्होंने रामचरितमानस की इस चौपाई का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान को दो टूक कहा कि
अब आतंकवाद को सहन नहीं किया जाएगा।
रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘याचना नहीं अब रण होगा’ से भी सेना ने अपने रुख को स्पष्ट किया।
भारतीय सेना (Indian Army): बिना LoC पार किए की गई बड़ी कार्रवाई
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को बिना नियंत्रण रेखा (LoC) पार किए अंजाम दिया गया।
आतंकियों की गतिविधियों पर सटीक निगरानी रखते हुए उन्हें निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा, “पहलगाम तक आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था।”
एयर मार्शल भारती ने बताया कि भारतीय सेना का उद्देश्य केवल आतंकियों को निशाना बनाना था,
लेकिन पाकिस्तान की सेना ने इसे अपनी लड़ाई बना लिया, जिसके बाद जवाब देना आवश्यक हो गया।
भारतीय सेना (Indian Army): भारत की एयर डिफेंस प्रणाली अभेद्य
भारतीय वायुसेना ने चीन की उन्नत PL-15 मिसाइल को सफलतापूर्वक मार गिराया है।
एयर मार्शल ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन को लेजर गन से गिराया गया।
आज भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि कोई भी दुश्मन हमारे एयरस्पेस में दाखिल नहीं हो सकता।
वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद ने कहा कि अरब सागर में भारतीय नौसेना ने मल्टीपल सेंसर्स और एडवांस राडार के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और किसी भी खतरे को भारत के तट तक पहुंचने नहीं दिया।
राजीव घई ने भारतीय एयर डिफेंस को क्रिकेट की एशेज सीरीज से जोड़ते हुए कहा कि जैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को चारों खाने चित किया था,
वैसे ही हमारा सिस्टम दुश्मन को हर स्तर पर रोकने में सक्षम है।
उन्होंने कहा, “अगर कोई एक लेयर पार कर भी गया, तो अगली प्रणाली उसे ध्वस्त कर देगी।”
बीएसएफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा गया कि उनकी तैनाती और मुस्तैदी भी इस ऑपरेशन की सफलता का हिस्सा रही।
भारतीय सेना ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों का समर्थन हमारे साथ था—हम आपको सैल्यूट करते हैं।”