पाली: पौधा रोपण के बाद लगभग 600 किलो खाद्य सामग्री श्वानो व गौवंश को वितरण की
उपखंड शिवगंज के समीपवर्ती जवाई डुब क्षेत्र गाँव दूदनी में आजीवन पर्यावरण जागृति का संकल्प लें चुके एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज पहुंचकर गाँव वासियों को पौधा रोपण के प्रेरित कर गुलर का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

धीरज माली, फर्स्ट राजस्थान।
पाली।
उपखंड शिवगंज के समीपवर्ती जवाई डुब क्षेत्र गाँव दूदनी में आजीवन पर्यावरण जागृति का संकल्प लें चुके एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज पहुंचकर गाँव वासियों को पौधा रोपण के प्रेरित कर गुलर का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, गाँव वासियों द्वारा पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का स्वागत किया, वृक्ष ही जीवन का नारा दिया ।
पौधा रोपण के बाद दुदनी निवासी मनाराम देवासी, व मदनदास वैष्णव ने बताया कि पौधा रोपण के बाद गाँव वासियों के सहयोग से लगभग 600 किलो गेहूं, गुड,घी की खाद्य सामग्री से बने चुरमा के लड्डू व रोटे अन्य पक्षीयों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर खाद्य सामग्री को दुदनी, कोटार, मोरी स्टेशन, वरावल, काम्बेश्वर महादेव, भन्दर, चेलवा , कुपटीया,बेडा अन्य स्थानों पर जाकर खाद्य सामग्री वितरण कर पशु पक्षियों को राहत पहुचाई , आमजन से अपील की प्रत्येक व्यक्ति दिन में एक कार्य ऐसा करे जो प्रकृति संरक्षण का हो, गर्मी का मौसम का गया ज्यादा से ज्यादा पक्षियों के लिए परीडे लगाये ।
कार्यक्रम में पौधा मिशन उपाध्यक्ष राजेश मालवीया, समाज सेवी भीमसिंह, मनाराम देवासी, मदनदास वैष्णव, अमृत पुरी, नरपत सिंह, पदम सिंह टापू, दलपत कुमावत, आदाराम देवासी,पोसाराम देवासी,जगाराम मेघालय, टिकमाराम दुदनी, चौदाराम, देवाराम, हिम्मतराम सुथार, भगाराम, चेलाराम, तोगाराम देवासी, सुरेश सुथार, टिलाराम, सवाराम देवासी, मोनाराम मेघवाल, तोगाराम देवासी सहित एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, व महिला कार्यकर्ता लासी देवी, मथरा देवी , कनी देवी चुकी मेघवाल , तीजा देवी, रामु देवी,धरमी, धनी देवी, मोती बाई, धरोपी,समेत ग्राम वासियों का सहयोग रहा