झुंझुनूं में ATM लूट की कोशिश नाकाम : गैस कटर से ATM लूट का प्रयास, असफलता मिली तो भाग खड़े हुए बदमाश

झुंझुनू जिले में बीती रात को कुछ बदमाशों ने ATM मशीन को गैस कटर से काटकर रूपये लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही की 17 मिनट तक गैस कटर चलाने के बाद भी बदमाश अंदर पड़े रुपए नहीं ले जा सकें। सूत्रों के मुताबिक ATM मशीन में 22 लाख नकदी जमा थी जिसे बदमाश ले जाने में असफल हुए ।

गैस कटर से ATM लूट का प्रयास, असफलता मिली तो भाग खड़े हुए बदमाश

झुंझुनूं। 

जानकारी के अनुसार झुंझुनू किले के गुढ़ागौड़जी में टीटनवाड़ा गांव में बीती रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने से पहले बदमाशों ने एसबीआई के ATM रूम में लगे CCTV कैमरा भी तोड़ दिए। जिसके बाद अपने मंसूबों में कामयाबी नहीं मिलने पर बदमाश वहां से भाग गए।

घटना की जानकारी दूसरे दिन शनिवार सुबह एक युवक के ATM से पैसे निकालने जाने पर हुई। युवक ने ATM का ताला टूटा देख बैंक कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ATM में लगे CCTV फुटेज खंगाले गए। जिसमे एक व्यक्ति गैस कट्टर से एटीएम काटता नजर आ रहा है जबकि दूसरा व्यक्ति पहरा देता दिख रहा है। दोनों ही बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।