जालोर : अनोप मंडल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग, 36 कौम ने दिया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अनोप मंडल द्वारा एक धर्म विशेष के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने में सक्रिय संस्था अनोप मंडल के विरुद्ध आक्रोशित 36 कौम के लोगो ने अब हुंकार भर दी है और  एक राय से चेतावनी दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये अन्यथा सनातन समाज उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही करेगा।

अनोप मंडल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग, 36 कौम ने दिया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भीनमाल (मनीष दवे)।

अनोप मंडल द्वारा एक धर्म विशेष के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने में सक्रिय संस्था अनोप मंडल के विरुद्ध आक्रोशित 36 कौम के लोगो ने अब हुंकार भर दी है और  एक राय से चेतावनी दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये अन्यथा सनातन समाज उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही करेगा। साथ ही धर्म विशेष को आश्वस्त किया कि समाजद्रोही चंद ताकतों से विचलित होने की आवश्यकता नही है। पूरा सनातन समाज आपके साथ है।

शुक्रवार को भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर 36 कौम के एक  प्रतिनिधि मंडल ने कन्हैयालाल खंडेलवाल, शेखर व्यास, कपूर गहलोत, दिनेश दवे नवीन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को एक ज्ञापन दिया। जिसमे बताया गया है कि सरकार  इस विघटनकारी संस्था को तुरंत बेन करे व इसके संचालकों के  विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे। ये समाजद्रोही ताकते है जिन पर लगाम लगाना जरूरी है।  

ज्ञापन देने के अवसर पर जोरावरसिंह राव, भरत सिंह भोजाणी, श्याम बोहरा, भंवर कानूगो, माणकमल भंडारी, जबराराम भाटी, जगदीश रामावत, रमेश सोनी, देवेंद्र भंडारी, संजीव माथुर, श्यामसुंदर अग्रवाल, केवलराम, रामलाल पुरोहित, प्रेमाराम बंजारा, पारसमल घांची, मनीष खेतावत, बद्रीनारायण गौड़, किशोर सांखला, यशवंत बाफना, सुरेश एम बोहरा, किशनाराम माली, अशोक धारीवाल, राजेन्द्र वाणिगोता ,कालूसिंह सोलंकी, मीठालाल वैष्णव, महेंद्र सोलंकी, प्रवीण परिहार, बाबूलाल माली, नरोत्तम दवे, महेश व्यास, राजूसिंह माली, सतीश कुमार दुआ, नारायणलाल सोलंकी, कैलाश कुमार, राजेन्द्र छाजेड़, मूलचंद महात्मा,  मोहनलाल परिहार, मफतलाल मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

इससे पूर्व गुरुवार को महेश्वर मंदिर में एक बैठक आयोजित की 
सभी 36 कौम के लोगो ने अनोप मंडल द्वारा की जा रही घृणित कृत्य की भर्त्सना की और खुले शब्दो मे चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आये  अन्यथा ऐसे समाज विरोधी तत्वों को पहचानकर उनका सामाजिक बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञात रहे कि गत दिनों सोशल मीडिया पर अनोप मंडल के कुछ लोगो ने एक वक्तव्य देकर कोराना जैसी बीमारी को एक धर्म विशेष की देन बताकर दुष्प्रचार कर सुर्खियों में रहने का वीडियो वायरल होने के बाद जैन समाज के साथ साथ पूरे हिन्दू समाज की 36 कौम के लोग लामबंद हो गए और कई स्थानों पर अपना विरोध दर्ज करवाया है। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि सामाजिक सोहार्द के ताने बाने को बिगाड़ने के लिए अनोप मंडल जैसी संस्थाओं के कुत्सित प्रयास कभी सफल नही होंगे।