सिरोही: अवैध शराब से भरे ट्रेलर को किया जब्त, हरियाणा निर्मित 795 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद
शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोपों से घिरी सिरोही पुलिस ने नए कप्तान के पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में आ गई हैं। सिरोही जिले के सरूपगंज थाना पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा निर्मित 795 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक ट्रेलर को जब्त किया

- दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, उडवारिया टोल प्लाजा के पास हुई कार्रवाई
सिरोही। शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोपों से घिरी सिरोही पुलिस ने नए कप्तान के पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में आ गई हैं। सिरोही जिले के सरूपगंज थाना पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा निर्मित 795 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक ट्रेलर को जब्त किया, वहीं अवैध रूप से शराब परिवहन करने के जुर्म में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। नवनियुक्त एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव के आने के बाद पूरे जिले के पुलिस थानों एक बार फिर से एक्टिव होने और शराब तस्करी सहित तमाम अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश देने के बाद ये पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं।
सरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात करीब 1 बजे सरूपगंज टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की गई। जहां से गुजर रहे एक ट्रेलर को रुकवाकर तलाशी ली तो चावल की भूसी की आड़ में अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही थी। जिसे मौके पर ही पकड़ कर ट्रेलर में सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के अनुसार ये शराब हरियाणा के करनाल से भर कर लाई गई थी, जिसे पड़ोसी राज्य गुजरात मे सप्लाई की जानी थी। लेकिन इससे पहले ही सरूपगंज थाना पुलिस ने इस बड़ी खेप को पकड़ कर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आपको बता दें पकड़ी गई इस शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही हैं।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही एसपी स्वयं पहुंचे मौके पर
सरूपगंज थाना पुलिस द्वारा देर रात 1 बजे की गई इस कार्रवाई की तुरन्त ही पुलिस कप्तान को सूचना दी गई। जिस पर एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। और पूरे मामले की जानकारी ली। जिले के कप्तान का इस तरह देर रात सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचना, जिले के पुलिसकर्मियों को एक साफ संदेश हैं कि उनका मुख्या रात को भी अलर्ट रहता हैं और किसी भी वक्त किसी भी थाने में पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच परख कर सकते हैं। यानी अब जिले की पुलिस को अब रात दिन अलर्ट रहना पड़ेगा।