जालोर : क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
रामसीन के आपेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत की अध्यक्षता आयोजित हुई , बैठक में सचिव महिपाल सिंह आकोली ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बहुत ही लंबे समय बाद बैठक का आयोजन हुआ है.....

जालोर। रामसीन के आपेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत की अध्यक्षता आयोजित हुई | बैठक में सचिव महिपाल सिंह आकोली ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बहुत ही लंबे समय बाद बैठक का आयोजन हुआ है।बैठक में सदस्यता अभियान के दौरान वितरित की गई रशीद बुक को सीघ्र जमा कराने की अपील की गई और संगठन में अधिक से सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया गया।जालोर ब्लॉक अध्यक्ष शैतान सिंह ने वीर वीरमदेव जयंती को जिला स्तर पर मनाने हेतु रूपरेखा बनाने व प्रचार प्रसार हेतु संगठन की भूमिका पर जोर देने की बात कही।भीनमाल उपाध्यक्ष खंगार सिंह दिवान्दी ने प्रत्येक ब्लॉक पर माह में एकबार मीटिंग आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। जसवन्तपुरा से जिला कार्यकारिणी सदस्य डूंगर सिंह मांडोली ने बालिका शिक्षा को प्रोत्शाहन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।आहोर से गोपाल सिंह भवरानी ने समाज हित कार्यो हेतु हमेशा तैयार रहने की बात रखी ।नारायण सिंह ने कर्मचारी कार्यलय हेतु हॉल निर्माण का प्रस्ताव रखा।अंत मे जिलाध्यक्ष ने आगामी जिला कार्यकारिणी की अगली बैठक सायला में दिनाक 18 अप्रैल 2021को रखने की घोषणा की और अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील इस दौरान गंगासिंह वाड़का, ईश्वरसिंह कोलार,राजेन्द्र सिंह मांडोली,भगवान सिंह झाँक,मनोहरसिंह झाब,खंगारसिंह दिवांदी,हीरसिंह सिराणा,भानसिंह सांगड़वा,राणसिंह चौहान,कानसिंह कोलर आदि उपस्थित थे।