सिरोही : पिंडवाड़ा : सिरोही रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड सिरोही रोड में नवीन सत्र 2022-23 हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण कक्ष- कक्षा, एबीएल कक्ष तैयार किया गया।

पिंडवाड़ा : सिरोही रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ

पिंडवाड़ा।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड सिरोही रोड में नवीन सत्र 2022-23 हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण कक्ष- कक्षा, एबीएल कक्ष तैयार किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल पुरोहित द्वारा मां सरस्वती के चरणों में  दीप प्रज्वलन कर, माला पहनाकर तथा फीता काटकर, कक्षा- कक्ष का उद्घाटन किया गया।

कक्षा- कक्ष का अवलोकन करते हुए प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार बछेटा समस्त स्टाफ और छात्र अध्यापकों छात्र अध्यापिकाओ का  मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को कार्य करके सीखने के पर्याप्त अवसर देना तथा बाल केंद्रित शिक्षण सुनिश्चित करना है। इसमें संपूर्ण कक्षा - कक्षा गतिविधि का माध्यम है। समारोह में मुख्य अतिथि  ने नन्हे- नन्हे हाथों द्वारा द्वारा बनाए गए पोस्टर , चित्रकारी की सराहना की। खेल ,चित्रकारी, और गतिविधियों से कक्षा का वातावरण सरस और जीवंत बना रहता है। बालकों के ठहराव ,गुणवत्तापूर्ण बाल केंद्रित शिक्षण ,स्वच्छता, वृक्षारोपण, का महत्व समझाते हुए अपनी बात समाप्त की।

अंत में प्रधान अध्यापक  सुरेश कुमार बछेटा ने अतिथि महोदय का आभार प्रकट करते हुए समस्त शिक्षकों के कार्य की सराहना की और कहा कि बालक हमारे राष्ट्र की नींव है उद्देश्य को ध्यान में रखकर कार्य करना है इस मौके पर विनीता रानी , ललिता कुमारी सुशीला चौहान, हेमलता पाराशर, सभी छात्र अध्यापक और छात्र अध्यापिकाएं  उपस्थित थी।