नवनिर्वाचित प्रधान निकला विजय जुलूस: केसरिया हुआ सरुपगंज कस्बा,केसरिया हुआ सरुपगंज कस्बा,नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल का निकला विजयी जूलूस

पिंडवाड़ा।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल के सरुपगंज कस्बे में पहुंचने पर उनके समर्थकों ने कस्बे में जमकर आतिशबाजी की।कस्बे में आतिशबाजी की आवाज गूंजती रही।शाम 4 बजे से नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल का विजयी जुलूस कस्बे के बजरंग चौराहे से शुरू हुआ।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल के विजयी जुलूस में समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।कल से मनाई जा रही खुशियां जब सडको पर आई तो कहीं गुलाल के रंग तो कहीं आतिशबाजी का शोर सुनाई दिया।
सुबह से ही नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल के स्वागत के जोरशोर से तैयारियां की थी।शाम 5 बजे प्रधान नितिन बंसल अपने काफिले के साथ बजरंग चौराहे पहुंचे और यहां से उनके विजयी जुलूस का आगाज हुआ।कार में सवार प्रधान नितिन बंसल अपने समर्थकों के साथ जनता का अभिवादन कर लोगों को धन्यवाद दे रहे थे।सरुपगंज कस्बे के बजरंग चौराहे से प्रारम्भ होकर मीनावास,मुख्य बाजार,झण्डा गली,गरबा चौक,सुभाष सर्किल होते हुए पूरे कस्बे में निकाला।
समर्थकों द्वारा जगह जगह उनका फूलमाला व साफा पोशी और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।इस दौरान कई स्थानों पर प्रधान नितिन बंसल ने कई बुजुर्गो का आशीर्वाद भी लिया।
स्वागत में बिछाए पलक पावड़े-
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल का सरुपगंज कस्बे समेत खाखरवाड़ा,नानारवाड़ा व नितोड़ा के ग्रामीणों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत सत्कार किया।नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल का ग्रामीणों का इस कदर स्वागत कार्यक्रम ने भावुक कर दिया।
फर्स्ट भारत से बातचीत में कहा-बदलेंगे गांवो की तस्वीर
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल ने फर्स्ट भारत से खास बातचीत में कहा कि पिंडवाड़ा पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायत के गांवो की तस्वीर बदलेंगे।उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नही छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बनाई जाएगी।
अपने पिता का सपना किया पूरा-
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल ने अपने पिता के 16 साल पुराने सपने को साकार किया।दरअसल 16 वर्ष पूर्व प्रधान नितिन बंसल के पिता ने पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीता था लेकिन उस समय हुई क्रोस वोटिंग के चलते उनका यह सपना पूरा नही हो सका।ऐसे में समाजसेवी बाबुलाल बंसल का सपना उनके पुत्र नितिन बंसल ने पूरा कर उन्हें तोहफा दिया।
यह भी रहे मौजूद-
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन बंसल के साथ विधायक समाराम गरासिया,उप प्रधान रमेश रावल,पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल,सरपंच संघ अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह देवड़ा,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,मुरारीलाल अग्रवाल(काकू),विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीपक गुर्जर,जितेंद्र बंसल,अशोक बंसल,कैलाश बंसल,निखिल अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,भानु अग्रवाल,परेश अग्रवाल,सांवरमल अग्रवाल,जयकेश अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,तरुण अग्रवाल,थानाराम पुरोहित, रविन्द्र अग्रवाल,अरविंद सिंह,राहुल रावल समेत काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।