ओवरब्रिज निर्माण को मिलेगी गति: कल से बंद होगा सिरोही रोड रेल्वे फाटक, 15 अगस्त तक शुरू हो जायेगा ओवरब्रीज
स्थानीय सिरोही रोड रेल्वे फाटक नम्बर 104 शुक्रवार 18 जून 2021 को प्रातः 8 बजे से ओवरब्रीज निर्माण के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर अस्थाई तौर पर बंद हो जायेंगा।

पिण्डवाडा, (धीरज माली)।
स्थानीय सिरोही रोड रेल्वे फाटक नम्बर 104 शुक्रवार 18 जून 2021 को प्रातः 8 बजे से ओवरब्रीज निर्माण के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर अस्थाई तौर पर बंद हो जायेंगा। वही आगामी 15 अगस्त 2021 तक ओवरब्रीज चालु होने की पूर्ण संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार पिण्डवाडज्ञ नगर को दो भागों में बांटने वाले रेल्वे फाटक के अक्सर बंद रहने से शहरवासीयों को होने वाली सबसे बडी समस्या से जल्द निजात मिल जायेंगी। सिरोहीरोड रेल्वे फाटक की समस्याओं को लेकर नगरवासीयों ने कई मर्तबा जन आन्दोलन चलायें। सिरोही रोडरेल्वे फाटक पर 26 मई 2016 को डीएफएपफसीआईएल को आरओबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके तहत 20 माह में आरओबी के निर्माण को पुरा करना था डीएफएफसीआईएल ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार ओवरब्रीज की डिजायन में परिवर्तन कर दिया। जिसकी स्वीकृति के दौरान करीब
10 माह बीत जाने के बाद में आखिरकार 8 अप्रैल 2017 को निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन बीच में आरओबी का निर्माण कार्य धीमी गति से होने लगा, जिससे तय समय में निर्माण कार्य पुरा नहीं हो सका था, लेकिन वर्तमान में मुख्य महाप्रबन्धक डीएफसीसीआईएल अजमेर की कडी नाराजगी के बाद आरओबी का निर्माण कार्य तीव्रता से हो रहा है। वर्तमान में आरओबी निर्माण में फाटक पर बार-बार गाडीयों व लोगों के आवागन होने के कारण परेशानियों आ रही थी तथा फाटक बंद नहीं होेने तक निर्माण कार्य करना संभव नहीं था। जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह देवल ने फाटक को अस्थायी बंद करने के आदेश दिये है।
ऐसे रहेगा रोड का डायवर्जन
सिरोही रोड रेल्वे फाटक आज से बंद होने पर बडे भारी वाहन जैसे ट्रक, बस व अन्य आबूरोड जाने वाले अजारी फाटक पर बने अन्डरब्रीज संख्या 105 से, सिरोही जाने वाले अन्डरब्रीज 103 (झाडोली-पिण्डवाडा पुलिया) व बिनानी मार्ग से आवागन चालु रहेंगा।
इन शर्ता पर दी अनुमति
उपखण्ड अधिकारी देवल ने सिरोही रोड रेल्वे फाटक को बंद करने की स्वीकृति मुख्य महाप्रबन्धक डीएफसीसीआईएल को पूर्व रास्ते के स्थान पर नवीन कैकल्पिक रास्तो पर संकेतक बोर्ड लगाने, वैकल्पिक मार्गो आरयूबी 104 व 105 का आमजन में प्रचार-प्रसार करनें एवं आरयूबी में बारिश में पानी का भराव होने पर बारिश समाप्ति के 15 मिनिट के भीतर पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है।
इन समस्याओ का होगा स्थायी समाधान
सिरोही रोड रेल्वे फाटक नगर को न केवल दो भागों में बांटता है, लेकिन इसी विभाजन के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो गई थी। नगर में स्थित राजकीय चिकित्सालय मरीजों को जाने या ले जाने में फाटक खुलने के इंतजार में कई मरीज दम तोड देते है। यहां से दिनभर में करीब 80 से अधिक यात्री गाडी और इतनी ही मालगाडीया गुजरती है। इसलिए यह फाटक हर घण्टे में पांच से पांच बार बंद हो जाता था, जिससे दिन में हजारो लोगों के कार्य प्रभावित होते थे, लेकिन अगस्त के प्रथम सप्ताह में आरओबी चालु होने से जनता को न केवल राहत मिलेंगी, बल्कि इनकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो जायेंगा।