सिरोही: सुनीता नटराजन बनी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष
कॉमन वेल्थ नर्सेज एंड मिडवाइफ़ फेडरेशन लंदन से संबंधित दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत नर्सिंग ट्युटर सुनीता नटराजन को एसोसिएशन का सिरोही जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

शिवगंज।
नटराजन को एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनित किए जाने से सभी नर्सिंग संवर्ग ने खुशी व्यक्त की है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनीता नटराजन ने कहा कि नर्सेज के नए इनोवेशन को देखते हुए हमारा ध्येय नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं को जिला एवं प्रदेश स्तर पर उठाना तथा उनका समाधान करवाना, जिले में निजी तथा गवर्नमेंट क्षेत्र में कार्यरत सभी नर्सिंग शिक्षकों को संगठन से जोडऩा रहेगा। वर्तमान मे केंद्र के अनुरूप पदनामों में परिवर्तन ज्वलन्त मुद्दा है जिसमें नर्सिंग ट्युटर को नर्सिंग व्याख्याता तथा प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत नर्सिंग अधीक्षक को नर्सिंग प्रिसिपल में पदनाम परिवर्तन ,प्रशिक्षण केंद्रो पर पीएचएन के पदों को नर्सिंग ट्युटर में परिवर्तित कराना, एएनएम प्रशिक्षण केंद्रो पर वाइस प्रिंसिपल का पद सृजित करवाना, हर जिला मुख्यालय पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्थापना कराना, प्रशिक्षण केंद्रों को चिकित्सा शिक्षा विभाग में लेना, संविदा पर लगे नर्सिंग प्रशिक्षकों को स्थायी करवाना, कॉलेज ऑफ नर्सिंग में यूजीसी एवं आईएनसी मापदंडानुसार असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पद सृजित कराना इत्यादि मुख्य है। श्रीमती सुनीता नटराजन के मनोनयन पर नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के जोनल प्रेसिडेंट मुरलीधर शर्मा, प्रदेश सचिव अशोक ढाका विश्नोई, प्राचार्य रमेश गुरु, महेश चंद्र गोयल,शशिबाला गुप्ता(ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज) सुधीर शर्मा एवं संकाय सदस्य विजय पूर्विया , शेलेन्द्र पाल सिंह, सलोमी एम, शुभा एस समेत सभी नर्सिंग प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।