अतिक्रमण के आगोश में सरकारी भूमि: सरकारी भूमि पर खोद दिया ट्यूबवेल, कर दिया पक्का निर्माण कार्य
समीपवर्ती ग्राम जनापुर में दो व्यक्तियों ने मिलकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर न केवल टियूबलेव खुदवा दिया, बल्कि पक्का निर्माण कर दिया।

- प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
पिण्डवाडा ।
समीपवर्ती ग्राम जनापुर में दो व्यक्तियों ने मिलकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर न केवल टियूबलेव खुदवा दिया, बल्कि पक्का निर्माण कर दिया। वही ग्रामवासी ने हल्का पटवारी को भी अगवत करवाया, लेकिन उसने भी हडताल हूं यह कह कर पल्ला झाड दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन सडक मार्ग पर बेशकिमती सरकारी भूमि पडी थी, लेकिन उक्त भूमि पर टियूबवेल, पक्का निर्माण कार्य कर दिया। वही अतिक्रमीयों के नाम की खातेदारी पर विधुत कनेक्शन जारी हुआ है, लेकिन अतिक्रमी विधुत विभाग के कार्मिकों को गुमराह कर कनेक्शन सरकारी भूमि पर ले लिया है। वही ग्रामवासी किशोर कुमार पुत्र लादाराम जाति रावल ने उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह देवल को ज्ञापन देकर बताया कि मेरे पुश्तैनी खातेदारी फोरलेन सडक के पीछे खसरा नम्बर 1374 में स्थित है, लेकिन अप्रार्थी ओम प्रकाश पुत्र हीरालाल रावल व हीरालाल पुत्र चमनाजी रावल निवासी जनापुर ने करीब सप्ताह भर पहले मेरे खेत के समीप जेसीबी से सफाई कार्य किया। उस दरम्यान मैंने अप्रार्थीयों से पुछा लेकिन सफाई मात्र का कहकर टाल दिया। लेकिन कल मुझे ज्ञात हुआ कि अप्रार्थी ने मेरी खोतेदारी भूमि व सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मौके पर बोरवेल, कमरा व पानी टेंक का निर्माण कर मेरी भूमि हथियाने का प्रयास किया है। वही उक्त अप्रार्थीयों ने विधुत विभाग में कनेक्शन के लिए अपनी खातेदारी दी है, लेकिन विधुत विभाग को गुहराह कर विधुत कनेक्शन मेरी खातेदारी में करवा दिया है। वही उक्त अप्रार्थी को कनेक्शन तब तक नहीं दिया जाये, तब आप द्वारा जांच कर पूर्ण नहीं हो जायें।
इनका कहना है कि -
सरकारी भूमि अवैध निर्माण अगर हुआ है, तो जांच कर, नियमानुसार कार्रवाही की जायेंगी।
- रूपाराम भू-अभिलेख निरीक्षक जनापुर