बैठक में हंगामा : महिला सरपंच को देखने पर अड़े ग्रामीण, जेठ ने भरी सभा में कही ये बात, अब Viral हुआ Video

भले ही सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर लाख दावे करें लेकिन पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के भेडाना ग्राम पंचायत का एक वीडियो महिला सशक्तिकरण की पोल खोलता नजर आ रहा है। जहां सरपंच के जेठ और जिला परिषद सदस्य देवा राम ग्राम पंचायत की बैठक में सरपंच को बुलाने पर इतने तिलमिला गए की इस्तीफे तक की बात कह डाली।

महिला सरपंच को देखने पर अड़े ग्रामीण, जेठ ने भरी सभा में कही ये बात, अब Viral हुआ Video

बाड़मेर।

सरपंच के जेठ और जिला परिषद सदस्य देवा राम ने कहा, अगर मेरी बहू को गांव की बैठक में बुलाने की जिद्द की तो में सरपंच का इस्तीफा दिला दूंगा। महिला सरपंच विमला देवी के पति की ना के बाद उनके जेठ देवाराम की गांव वालों की बीच कही ये बात अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


हमारे देश के संविधान ने महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए महिलाओं को राजनीति में भी आरक्षण प्रदान किया। जिसका फायदा उठाकर महिलाएं पंचायत से लेकर संसद तक पहुंच चुकी है लेकिन महिला सशक्तिकरण क्या वाकई में हो पाया है? इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव वासियों ने अपने सरपंच का चेहरा तक नहीं देखा है।


सरपंच पति ही सरपंच पद का सारा कार्यभार संभाले हुए हैं। लेकिन बाड़मेर के भेडाना गांव के लोगों ने एक दिन इस बात को लेकर जिद कर ली। उन्होंने कहा, हमने सरपंच का चेहरा तक नहीं देखा… ऐसा कब तक चलेगा? इस बात पर सरपंच पति के बड़े भाई बुरी तरह से तमतमा गये। सरपंच विमला देवी के जेठ देवाराम यहां जिला परिषद के सदस्य भी हैं। उन्होंने गांव वालों को साफ मना कर दिया कि मैं सरपंच का चेहरा नहीं दिखाऊंगा, भले ही मुझ से इस्तीफा ले लो। 


हालांकि देवाराम इस वायरल वीडियाे में यह भी कहते नजरे आये कि मैं आपके किसी भी काम में कोई कमी नहीं आने दूंगा। लेकिन मुझे ऐसी सरपंचाई नहीं चाहिए जिसमें अपनी बहू का चेहरा सबको दिखाना पड़े।