जसवंतपुरा पंचायत समिति के अंकेक्षण अधिकारी से एसीबी ने बरामद की राशि, पंचायतों से राशि वसूलने का सन्देह

जसवंतपुरा पंचायत समिति के अंकेक्षण अधिकारी से एसीबी ने बरामद की राशि, पंचायतों से राशि वसूलने का सन्देह

  • जसवंतपुरा से जोधपुर जाते समय टोल नाके पर की कार्रवाई

फर्स्ट राजस्थान @ जालोर।

जसवंतपुरा पंचायत समिति में अंकेक्षण अधिकारी से शनिवार सुबह सिरोही एसीबी ने करीब पौने दो लाख से अधिक की राशि बरामद की है। जो अवैध बताई जा रही है। सिरोही एसीबी के एएसपी नारायणसिंह ने बताया कि मुलचन्द पालीवाल पुत्र अमरचन्द पालीवाल , निवासी जय भवानी नगर बिजली घर क्वार्टर के पीछे सांगरिया फाण्टा जोधपुर हाल अंकेक्षण दल प्रभारी , जांच दल संख्या 13 में शामिल है। मूलचन्द पालीवाल सहायक लेखाधिकारी प्रथम को अंकेक्षण दल प्रभारी, जांच दल संख्या 13 नियुक्त कर दिनांक 18.03.2020 से 30.05.2020 (कोविड -19 लोकडाऊन की वजह से संशोधित अवधि दिनांक 05.05.2020 से 07.07.2020) तक की अवधि में कार्यालय विकास अधिकारी, पंचायत समिति जसवन्तपुरा, जिला जालोर एंव इनके अधिन आने वाली सभी 29 ग्राम पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2017-19 के लेखों का अंकेक्षण/ऑडिट (मय भण्डार भौतिक सत्यापन) करने के लिए उनके कार्यालय सहकर्मी प्रकाशदान सहायक प्रशासनिक अधिकारी के साथ अधिकृत करने पर उनके द्वारा दौराने अंकेक्षण विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच वगैरा से उनके वित्तीय लेखों में आक्षेप / वसूली प्रस्तावित नहीं करने की ऐवज में रिश्वत राशि की वसूली की गई।

उक्त राशि सहित दिनांक 18 जुलाई 2020 को प्रातः जसवन्तपुरा से जोधपुर जाने की सूचना विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त होने पर उप महानिरीक्षक पुलिस , भ.नि.व्यूरो जोधपुर के निर्देशानुसार इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की जाकर आज दिनांक 18 जुलाई 2020 को प्रातः 07:45 ए.एम. पर निजी वाहन स्विफ्ट नं . आर.जे. 46 सीए 0396 में जसवन्तपुरा से जोधपुर जाते हुए को जसवन्तपुरा टोल नाके पर दरितयाब कर तलाशी ली गई तो संदिग्ध के पास नगद राशि 1 लाख 79 हजार 630 रू., एक एल.जी. कम्पनी का 43 इंची एल.ई.डी. (टेलीविजन), एक कॉम्पटन कंपनी का छत फैन एंव राजकीय रेकर्ड आदि मिले। इनके संबंध में पूछताछ पर इनके द्वारा कोई संतोषजनक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया हैं । संदिग्ध से पूछताछ एंव कार्यवाही जारी हैं ।