जोधपुर का एम्स अस्पताल गूंज उठा नारों से, बीएसएफ के सभी जवानों की कोरोना रिपोर्ट हुई अब नेगेटिव

जोधपुर का एम्स अस्पताल गूंज उठा नारों से, बीएसएफ के सभी जवानों की कोरोना रिपोर्ट हुई अब नेगेटिव

भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगे नारे

बीएसएफ के जवानों की कोरोना रिपोर्ट हुई अब नेगेटिव, 42 जवान डिस्चार्ज

लोकेश व्यास

फर्स्ट राजस्थान @ जोधपुर

जोधपुर का एम्स अस्पताल अचानक भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा । दरअसल जोधपुर के एम्स अस्पताल में पिछले कई दिनों से बीएसएफ के 42 जवानों का इलाज चल रहा था और अब कोरोना पॉजिटिव जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कोरोना नेगेटिव आने के बाद जवानों में एक बार फिर नए उत्साह का संचार देखा गया ।दरअसल यह वे जवान है जो दिल्ली में ड्यूटी कर जोधपुर मुख्यालय पहुंचे थे और यहां कोरोना जाच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बीएसएफ का जवान अपनी खुशी का इजहार राजस्थानी लोकगीत पर ठुमके लगाकर किया। हमारी भी आप से गुजारिश है कि कोरोना से घबराए नहीं इसका डटकर मुकाबला करें और सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करें।