सोते हुए किसान पर भालू ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

सोते हुए किसान पर भालू ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

सोते हुए किसान पर भालू ने किया हमला,  किसान गंभीर रूप से घायल
सोते हुए किसान पर भालू ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर : दिनेश कुमार बोहरा।

फर्स्ट राजस्थान - सरूपगंज।

सिरोही जिले के सरूपगंज के निकट मांडवाड़ा खालसा में देर रात एक खेत पर सो रहे किसान पर अचानक से भालू ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की जानकारी मिलने पर पड़ोस के खेत पर मौजूद किसान मौके पर गए तथा घायल युवक को सरुपगंज अस्पताल पहुंचाया जँहा गंभीर घायल का उपचार कर आगे रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार सरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा में मानाराम अपने कुएं पर सो रहा था उसी दौरान एक भालू ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख़्मी हो गया। जब सुबह काफी देर तक मानाराम नहीं उठा तो पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुचे और गंभीर घायल को देख होश उड़ गए। आनन फानन में अन्य ग्रामीण मौके पर पहुचे और घायल को सरूपगंज अस्पताल भिजवाया। जँहा गंभीर हालत में उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर सरूपगंज थाने के एसएसआई प्रतापसिँह व समाजसेवी हीरालाल चौधरी अस्पताल पहुचे और घटना के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है की भालुओ के अक्सर ही आबादी क्षेत्र में आने की घटनाए हो रही है। तीन दिन पूर्व भी फुलाबाई खेडा में दो बालिकाओ पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। भालुओ के हो रहे हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।