भीनमाल : एबीवीपी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए पाठशाला का शुभारंभ किया

भीनमाल : एबीवीपी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए पाठशाला का शुभारंभ किया

भीनमाल : एबीवीपी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए पाठशाला का शुभारंभ किया
भीनमाल : एबीवीपी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए पाठशाला का शुभारंभ किया
  • सात दिवसीय परिषद की पाठशाला में बच्चों को देंगे समान्य ज्ञान

फर्स्ट राजस्थान - भीनमाल।

कोरोना वैश्विक महामारी ने जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा को भी बुरे तरीके से अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सात दिवसीय परिषद पाठशाला का शुभारंम किया गया। शुभारंभ नगर के गणेश नाडी स्थित कच्ची बस्ती में एसएफडी संयोजक अंकित दुआ , नगर मंत्री महिपालसिंह राव, जिला संयोजक चंदनसिंह सोंलकी व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपककुमार देवासी की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों की एक घंटे की कक्षा लगाकर पढ़ाई करवाई गई। वही, शुरुआत में सभी बच्चों के हाथ सेनीटाइज करवा कर उन्हें मास्क वितरण किए गए। इस अवसर पर एसएफडी संयोजक अंकित दुआ ने बताया कि कोरोना काल के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद है बच्चे घर पर तो पढ़ाई कर रहे हैं पर उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। शहर में कच्ची बस्तियों पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों की स्थिति तो और बुरी है। उनके पास ना तो स्मार्टफोन और ना ही उनके घर में टेलीविजन की व्यवस्था है। इस कारण से ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो रही हैं। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल इकाई ने अनोखी पहल शुरू की है। नगर मंत्री महिपाल सिंह राव ने बताया कि भीनमाल इकाई द्वारा परिषद की पाठशाला प्रकल्प प्रारंभ किया गया है । इसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने ऐसे जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। कोरोना संक्रमण के कारण सभी स्कूल बंद है,ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए यह पाठशाला लगाई जा रही है।संयोजक चंदन सिंह सोलंकी व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार देवासी ने बच्चों को देश और राजस्थान के सामान्य ज्ञान सहित गणित की कुछ सामान्य जानकारी के साथ अंग्रेजी में सप्ताह के दिनों ,महिनों व फूलो के नामों आदि का अभ्यास करवाया गया इसके अतिरिक्त अन्य कई जानकारियां भी दी गई। इस मौके नगर सहमंत्री भाविनकुमार व्यास, पंकज माली, महेंद्र चौधरी, कुणाल दर्जी, दिलीपसिंह व अशोक देवासी सहित एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।