भीनमाल गैंगरेप केस : पीडिता व परिजनों से मिले संभागीय आयुक्त

भीनमाल गैंगरेप केस : पीडिता व परिजनों से मिले संभागीय आयुक्त

भीनमाल गैंगरेप केस : पीडिता व परिजनों से मिले संभागीय आयुक्त
भीनमाल गैंगरेप केस : पीडिता व परिजनों से मिले संभागीय आयुक्त
  • संभागीय आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान स्वंय ने की फोटोग्राफी
  • अस्पताल की बेहतर व्यवस्था पर की चिकित्सकों की प्रशंसा

फर्स्ट राजस्थान - भीनमाल।

संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता बुधवार को भीनमाल पहुंचे। शहर पहुंंचने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती गैंगरेप की नाबालिग पीडिता व परिजनों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता के लिए पीडिताओं के बैंक में खाता खुलवा दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही सहायता राशि उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। वहीं, पुलिस से प्रकरण से चर्चा कर में गहनता से जांच करने को कहा। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके अलावा परिवारजनो से पता चला की उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है, इसलिए जिला कलक्टर को पीडिता के परिवार को बीपीएल सूची में जोडने के निर्देश दिए है। इसके बाद डॉ भूपेन्द्र चौधरी से मिलकर पीडिताओं के इलाज को लेकर चर्चा की। आयुक्त शर्मा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होनें कहा कि पीडिताओ के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। परिजन भी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। इस मौके एसडीएम ओमप्रकाश माचरा, डीएसपी शंकरलाल व थानाधिकारी अवधेश सांदू मौजूद थे।

पीडिता से मिलने के बाद संभागीय आयुक्त शर्मा ने शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण करने पहुंचे। यहा पर स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी डॉ एमएम जांगिड व डॉ रमेश देवासी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद आयुक्त शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना रूम, एमओटी, रजिस्ट्रेशन काउण्टर, पट्टी कक्ष, चिकित्सक चैंबर, निशुल्क दवा योजना केन्द्र, लेबोरेट्री, एक्सरे रूम, आईसीयू, महिला व पुरूष वार्ड का निरीक्षण किया। आयुक्त शर्मा ने सीएचसी पर मरीजों के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद होने पर चिकित्सालय प्रभारी, चिकित्सकों व कार्मिकों की प्रशंसा की। इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने व्यवस्था चाक चौबंद होने स्वंय ने अपने मोबाईल फोटोग्राफी की। को काफी चर्चा का विषय भी रहा।

चिकित्सकों की प्रंशसा की
इस मौके आयुक्त शर्मा ने कहा कि भीनमाल के राजकीय अस्पताल में इतनी बेहतर व्यवस्था है। जबकी इतनी तो जिला मुख्यालय पर भी नहीं होती, यहां पर तो चिकित्सक जिला अस्पताल जैसा प्रबंधन कर रहे है। जो बहुत सराहनीय है। चिकित्सालय प्रभारी की ओर से चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने की मांग पर आयुक्त ने प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। इस मौके बीसीएमओ डॉ दिनेश विश्नोई समेत कई जने मौजूद रहे।