भीनमाल : नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी तेजाराम गिरफ्तार

भीनमाल : नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी तेजाराम गिरफ्तार

भीनमाल : नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी तेजाराम गिरफ्तार
भीनमाल : नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी तेजाराम गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी चेतनाराम को न्यायालय ने तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौपा
  • पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया

फर्स्ट राजस्थान - भीनमाल।

निकटवर्ती खाण्डादेवल गांव से दो नाबालिग किशोरियों का अपहरण व गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी तेजाराम पुत्र लसाराम भील को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी चेतनराम को न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर तीन दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि किशोरियों के साथ गैंगरेप के मामले दूसरे आरोपी तेजाराम पुत्र लसाराम भील को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी चेतनराम भील को न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा। पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी व अन्य दो से गहन पूछताछ कर रही है। पीडिताओं का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो अभी खतरे बाहर है।

क्या था मामला
ज्ञातव्य रहे कि शनिवार को खाण्डादेवल गांव से रात को कुछ युवकों ने दो नाबलिंगों का अपहरण कर गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपित लडकियों को जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में बने बांध के पास स्थित पहाडियों पर अचेत अवस्था में छोडकर फरार हो गए। सूचना पर भीनमाल पुलिस निरीक्षक अवधेश सांदू, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस लडकियों को अचेत व घायल अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया।

पीडिता के परिजनों को न्याय दिलाने लिए आश्वस्त किया
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ समरजीतसिंह ने देर शाम निजी अस्पताल पहुंचकर पीडिता के परिवारजन से मुलाकात की। पूर्व जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि दोषियों को कडी सजा दिलवाकर पीडिता व परिजनों के साथ न्याय दिलाएगें। उन्होनें डॉ भूपेन्द्र चौधरी से पीडिताओ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होने एसपी श्यामसिंह से भी पुलिस थाने में मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होनें एसपी से मामले में त्वरित व कडी कार्रवाई करने की बात कही।

आर्थिक सहायता देने की मांग
कांग्रेस नेता श्रवणसिंह राठौड़ भी पीडिता के परिवार से मिले। उन्होनें पुलिस व प्रशासन तुरंत प्रभाव से पीडि़ताओं को सरकारी खर्च से नि:शुल्क विधिक सहायता व राज्य सरकार से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होने पुलिस एसपी से आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाकर शीघ्र चालन पेश कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलावाने की मांग की।