BIG BREAKING : शिवगंज में कोरोना विस्फोट, शहर में एक साथ मिले आठ कोरोना संक्रमित

BIG BREAKING : शिवगंज में कोरोना विस्फोट, शहर में एक साथ मिले आठ कोरोना संक्रमित

फ़र्स्ट राजस्थान @ शिवगंज ।

शिवगंज में एक साथ मिले आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले । जानकारी के अनुसार दो दिन पहले खड़िया में जो दो वृद्ध एक महिला और एक पुरुष था मिले थे उन दोनों के ही परिवार में सभी लोग कोरोना संक्रमित मिले है । संक्रमित में वृद्धा का पुत्र, पुत्रवधु व पोती सहित वृद्ध के पुत्र, पुत्रवधु ओर पोता पोती है । वही एक कोरोना संक्रमित बड़ा मेनवाड़ा निवासी होमगार्ड भी है। जो मोरली गांव में डयूटी कर रहा था । इसके अलावा खड़िया में संक्रमित मिला युवक टेक्सी चालक है। टेक्सी चालक के संक्रमित मिलने से टैक्सी चालकों में हड़कंप मच गया है । ज्पोसालिया में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉज़िटिव मिली है। आज शिवगंज उपखंड में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मिले है। कल पालड़ी एम में भी मिले थे चार कोरोना पॉजिटिव।