केंद्र सरकार दे रही है हर जिले को कोरोना जांच मशीन, फालतू में वाहवाही ना लूटें राज्य सरकार - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव

केंद्र सरकार दे रही है हर जिले को कोरोना जांच मशीन, फालतू में वाहवाही ना लूटें राज्य सरकार - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव

  • जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के पत्रकारों के साथ की पत्रकार वार्ता

फर्स्ट राजस्थान @ जालोर

जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत देश के हर जिले में कोरोना जांच मशीन देने का प्रावधान किया गया है, इसी के तहत जालौर जिले को भी कोरोना जांच मशीन मिलने वाली है। अब इस मामले में राज्य सरकार व कांग्रेस के पदाधिकारी फालतू में वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, जो केवल बीजेपी को नीचा दिखाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव मंगलवार सुबह जिले के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस वार्ता कर रहे थे। राव ने लॉक डाउन समेत विभिन्न मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। उन्होंने फर्स्ट राजस्थान के एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ की जो घोषणा की है, उसमें किसान, व्यवसायी समेत आमजन का ध्यान रखा गया है। अलग अलग परिसीमा रखी गई है। राव ने कहा कि इसी पैकेज के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर जिले को एक एक कोरोना जांच मशीन देने का प्रावधान रखा है, इसी प्रावधान के जरिये जालोर व सिरोही जिले को भी कोरोना जांच मशीन मिलने वाली है, अब कांग्रेसी वाहवाही लेने के लिए भले हड़बड़ी मचाये, जनता सब समझदार है।

सीमाओं पर मेले लगाने से हुए संक्रमित
भाजपा जिलाध्यक्ष राव ने स्पष्ट कहा कि जालौर जिले में सबसे अधिक समस्या यह रही कि प्रदेश की राज्य सरकार की ओर से राज्यों की सीमाओं पर प्रवासियों के मेले लगा दिए गए थे, 8-8 घंटे तक प्रवासियों को परेशान किया गया। इन मेलों में भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग आए, जिस कारण कोरोना का फैलाव हुआ है, अगर सीमाओं पर कुछ सतर्कता बरती जाती तो संक्रमण फैलने का यह नतीजा सामने नहीं आता। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के पीछे राज्य सरकार के व्यवस्थाओं को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो हर दिन 300 ट्रेनें देश में चलाने का को तैयार है।प्रवासियों के लिए केंद्र सरकार हर प्रकार से व्यवस्था कर रही है।

भारतीय मूल विदेशियों के कारण देश में कोरोना आया…
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि देश में विदेश से आए हुए भारतीय मूल प्रवासियों के कारण संक्रमण जरूर फैलने की घटना हुई है, लेकिन भारत के मूल विदेशियों ने इसमें कोई षड्यंत्र नहीं किया था। राव ने यह भी कहा कि जो मरकज में जो घटना हुई है, उन मौलानाओं ने संक्रमण फैलाने के लिए जानबूझकर यह कृत्य किया, जिस कारण देश में संक्रमण वायरस फैलता गया।

छह महीने बाद राज्य सरकार रहे या न रहे, कोई गारंटी नहीं
साथ ही जिलाध्यक्ष राव ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। साथ ही आशंका यह भी जताई कि राजस्थान में राज्य सरकार संगठित नहीं है और केवल 4 साल पूरे करने है, यह औपचारिकता निभा रही है। ऐसे में लग रहा है कि सरकार 6 महीने बाद रहे भी या ना रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। जिलाध्यक्ष राव ने कहा बीजेपी प्रदेश में एक संगठन के रूप में कार्य कर रही है, लॉक डाउन में बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने हर आमजन का सहयोग किया है आगे भी करती रहेगी।