जालोर : कांग्रेसजनों ने तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, यूथ ने मनाया स्थापना दिवस
जालोर : कांग्रेसजनों ने तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, यूथ ने मनाया स्थापना दिवस
first rajasthan @ जालोर
जालौर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से 9 अगस्त रविवार को सुबह 11:30 बजे शहीद स्मारक से जैन मंदिर कीर्ति स्तंभ तक पैदल मार्च करते हुए तिरंगा रैली निकाली गई। रैली से पूर्व कांग्रेसजन शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सेवादल, यंग ब्रिगेड, यूथ कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा पैदल तिरंगा यात्रा प्रारंभ की जो कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर तक जाकर समाप्त हुई।

इसके उपरांत वीरेंद्र जोशी पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल, रामलाल मेघवाल पूर्व विधायक, नैन सिंह राजपुरोहित पूर्व जिलाध्यक्ष, सवाराम पटेल, जुल्फिकार अली भुट्टो, आम सिंह परिहार, जगदीश गोदारा जिलाध्यक्ष यंग ब्रिगेड सेवादल, भरत मेघवाल, लक्ष्मण सांखला द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में मास्क व उचित दूरी द्वारा बनाकर संविधान लोकतंत्र बचाने की बात कही गई। इस अवसर पर जवानाराम परिहार, मांगीलाल गर्ग, लक्ष्मीकांत दवे, भरत सुथार, मिश्रीमल गहलोत, मांगीलाल चौधरी, सुरेश मेघवाल, प्रकाश विश्नोई, मोती राम प्रजापत, ओबाराम मीणा, देवाराम चौधरी, सलीम खान समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया।
युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया
इधर, रविवार को जालोर विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया , विधान सभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दवे ने बताया कि 9 अगस्त 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने युवाओं की सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए मोर्चा संगठन के रुप में युवा कांग्रेस की स्थापना की थी ,उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़ने की अपील की, उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ही इस देश का भविष्य है लेकिन वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार युवाओं को नजरअंदाज कर रही है जिससे युवाओं को सावधान रहने की जरुरत है, आज राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन के अनुसार युवाओं को नजर अंदाज कर रही भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध शोशल मीडिया पर " रोजगार दो" की मुहिम चलाकर केंद्र की सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बीजेपी के प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे को याद दिलाने एवम् नींद से जगाने का प्रयास किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाकर युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस की बधाई दी, इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं पार्षद लक्ष्मण सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने की अपील की ।।
