हक की लड़ाई में कांग्रेस किसानों, युवाओं और कमजोरों के साथ - आर्य

हक की लड़ाई में कांग्रेस किसानों, युवाओं और कमजोरों के साथ - आर्य

फर्स्ट राजस्थान @ सिरोही।

प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सचिव खेतसिंह मेड़तिया की अध्यक्षता में एवम जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का जन्म दिन मानव सेवा के रूप मे एवं कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को चिकिस्कीय किट, सेनेटाईजर, मास्क व गलप्स वितरित कर ंसादगी के साथ मनाया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मौके पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सचिव खेतसिंह मेड़तिय ने कहा कि वर्तमान समय में देश कोरोना संकटकाल से गुजर रहा है राहुल गांधी देश के जनमानस की आवाज बनकर कोरोनावायरस महामारी संकट में काम कर रहे है।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि देश अभी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है हम सबको राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए किसानों, युवाओं और कमजोरों के हक की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कध्ंो मिलाकर पूरी ताकत और निष्ठा के साथ लड़ना है आर्य ने कहा कि कोरोनासंकटकाल व चीन से चल रहे तनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है आर्य ने सभी कार्यकर्ताओ की तरफ से राहुल गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया एवं चिकित्सालय के प्रमुख डा.दर्शन ग्रोवर को कोरोना से लड रहे मेडिकल स्टाॅफ के लिए मास्क,गलब्स,व पीपीई किट भेट किये बाद मे बालदा पंचायत में राजपुरा के हनुमान नाड़ी में नरेगा कार्य में लगे श्रमिको को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी ।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव गुमानसिंह देवडा,जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल,जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन,जिला महासचिव पुखराज परिहार, अचलसिंह बालिया, महेन्द्र चैहान ,परबतसिंह काबा प्रवक्ता, जिला सचिव प्रवीणनाथ गोस्वामी,रंगरेज फिरोज खान, विजयसिंह देवडा, कमलसिंह देवड़ा,आईटी सेल के अंकुर रावल,विधिक प्रकोष्ट के कुलदीप रावल, सिरोही ब्लोक प्रभारी मोहन सीरवी,, पिण्डवाडा नगर अध्यक्ष सुरेश रावल, पार्षद सुरेश मेवाडा,जीवनप्रकाश,दिनेश खण्डेलवाल,गिरीश कलावंत, सत्तार गुजराती,मिश्रीमल, लक्ष्मण हिरागर,ब्लाक कांग्रेस महामंत्री छगन कुम्हार,,जयन्तीलाल माली,बालदा सरपंच मानसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।