डेयरी प्लाण्ट में हुई सवा दस लाख की चोरी का मास्टरमाइंड दीपक माली गिरफ्तार
डेयरी प्लाण्ट में हुई सवा दस लाख की चोरी का मास्टरमाइंड दीपक माली गिरफ्तार
- प्रकरण में मास्टर माईन्ड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई राशि 05 लाख रूपये व सीसीटीवी डीवीआर बरामद
फर्स्ट राजस्थान @ जालोर
खारा गांव की डेयरी प्लांट में हुई चोरी के मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है। राशि व डीवीआर भी बरामद की गई है। यह चोरी की घटना 30 अप्रेल को रात को हुई थी। जानकारी के मुताबिक 10.20 लाख की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए लालाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना करड़ा के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात के बाद से सक्रिय होकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ी मेहनत कर आरोपियों को ट्रेस आउट कर पूर्व में दो आरोपियों राकेश कुमार व अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में घटना में शरीक दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हेड कॉन्स्टेबल गोकाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना और तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस कर वारदात के मास्टरमाईन्ड दीपक उर्फ दीपाराम पुत्र जगाराम माली निवासी धानसा थाना रामसीन को जैतारण पाली से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया । आरोपी से प्रकरण में गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी आले दर्जे का चोर व नकबजन होना पाया गया । आरोपियों द्वारा पूर्व में भी बड़ी वारदातों को अंजाम देना ज्ञात हुआ है ।
प्रकरण हाजा में अब तक 05 लाख रूपये व चोरी कर ले गये सीसीटीवी डीवीआर बॉक्स को बरामद करने में सफलता हासिल की है । एक आरोपी की धरपकड के प्रयास जारी है । वारदात से पूर्व योजना- आरोपी में से आरोपी राकेश पूर्व में प्रार्थी की डेयरी व कपड़े की दुकान पर कार्य करता था जो करीब आठ दस माह पहले दुकान छोड़कर गया था लिहाजा आरोपी राकेश को डेयरी संचालक द्वारा डेयरी के अन्दर ही लॉकर रखने व उसमें महीने के अंत में दुध के ग्राहकों को चुकता करने के लिए राशि रखने की जानकारी थी तथा डेयरी संचालक द्वारा लॉकर की चाबी भी वही रखने की पूरी जानकारी थी । बम्बई में धन्धे पर आपस में पहचान होने से बाकी आरोपीगण ने चोरी करने की बात की तो राकेश ने उक्त सारी जानकारी सहआरोपी अशोक को बताई तब आरोपी अशोक ने अपनी पहचान के व शातिर चोर दीपक को बताया । उसके बाद सभी ने मिलकर घटना से एक दो माह पहले चोरी की योजना बना ली ।
वारदात तरीका...घटना के एक दिन पहले राकेश खारा गांव आया व डेयरी पर रात्रि में रहने वाले भीयाराम के बारे में जानकारी जुटाई तब उसे ज्ञात हुआ कि भीयाराम रात्रि मे 10 बजे के आस पास घर पर जाता है तथा करीब 12 बजे के आस पास वापस आता है अथवा कभी कभार आता भी नही है तब आरोपीगण ने रात्रि में जल्दी ही चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई तथा घटना से पूर्व दिन में साथी आरोपी अशोक को जानकारी दी तब अशोक ने अपने दोस्त राकेश से सम्पर्क किया तथा राकेश अपने दोस्त जगदीश उर्फ जेडी लोहार को साथ लेकर जगदीश की गाडी से खारा आये जहां राकेश पहले से आया हुआ मिला । जिस पर तीनों ने मिलकर घटना से पूर्व सूर्यास्त के समय डेयरी के आस पास रैकी की तथा रात्रि में जगदीश को कार लेकर चारों करीब साढ़े ग्यारह बजे ही वापस खारा आये तथा कार को डेयरी से काफी दूरी पर छोड़कर डेयरी के ताले तोड़कर डेयरी में प्रवेश कर सीसीटीवी डीवीआर को तोड़ लिया तथा बाद में एक कमरे में रखी चाबी लेकर दूसरे कमरे में रखे लॉकर को खोलकर उमसें रखे रूपये चुरा रहे थे कि तभी रात्रि में डेयरी पर रहने वाला नौकर भीयाराम घर से वापस आ गया । जिसको देखकर आरोपी लॉकर में से हाथ लगे रूपये व सीसीटीवी डीवीआर लेकर भाग गये ।
वारदात का खुलासा व आरोपीगण की धरपकड़...
अज्ञात आरोपियों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात करने पर आरोपियों का सुराग हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार करडा पुलिस द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गांव में आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया । मगर रात्रि का समय होने से कोई स्पष्ट फुटेज हाथ नहीं लगे लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज में भाग रहे आरोपी का हुलिया दिखने पर उसकी जांच पडताल की गयी तथा घटना के कुछ ही समय बाद आरोपीगण का सुराग लगा लिया गया तथा सप्ताह भर में ही दो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा बाद में शातिर आरोपी दीपक को तकनीकी सहायता से जैतारण पुलिस की मदद दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

माल मशरूका बरामदगी ...
आरोपी नशा प्रवृति व अयाशी के शौक रखने वाले होने से आरोपीगण ने चोरी की गई राशि में से अधिकांश राशि को शराब पीने व मीट खाने तथा अयाशी में उड़ा दिये । फिर भी पुलिस ने त्वरित गति से तीन आरोपियों की धरपकड़ कर उनके हिस्से में आयी राशि में से 05 लाख रूपये व चोरी कर ले गये सीसीटीवी डीवीआर बॉक्स को बरामद करने में सफलता हासिल की है तथा एक आरोपी की धरपकड के प्रयास जारी है ।
आरोपीगण का पूर्व का सजायावी इतिहास....आरोपियों में से आरोपी दीपक गुजरात के पांथावाडा गांव के एक पेट्रोल पम्प से 40 लाख की लूट व सिरोही के मंडार में एक कैशियर की आंखो में मिर्ची डालकर लूट करने की वारदातों को अंजाम दे चुका है तथा आरोपी अशोक भी पुलिस थाना रामसीन में एक पिकअप ट्रोला चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है
प्रकरण में अब गिरफ्तार आरोपी...
1. राकेश कुमार पुत्र जीवाराम विश्नोई निवासी सेडिया .2. अशोक कुमार पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी पुर 3. दीपाराम उर्फ दीपक पुत्र जगाराम माली निवासी धानसा , थाना रामसीन