गंदे पानी के नाले से सब्जियां उगाने वालों के सिंचाई का कनेक्शन विच्छेद कर डीजल इंजन पंपसेट को किया जब्त

गंदे पानी के नाले से सब्जियां उगाने वालों के सिंचाई का कनेक्शन विच्छेद कर डीजल इंजन पंपसेट को किया जब्त

गंदे पानी के नाले से सब्जियां उगाने  वालों के सिंचाई का कनेक्शन विच्छेद कर डीजल इंजन पंपसेट को किया जब्त
गंदे पानी के नाले से सब्जियां उगाने वालों के सिंचाई का कनेक्शन विच्छेद कर डीजल इंजन पंपसेट को किया जब्त

पीपाड़ सिटी। उपखंड अधिकारी व नगरपालिका में प्राप्त शिकायत पर पालिका द्वारा गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र के गौरवो का जाव नदी के पास गंदे पानी के नाले से हो रही सिंचाई का कनेक्शन विच्छेद कर डीजल इंजन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। अधिशाषी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा कई मर्तबा इनको गंदे पानी से सिंचाई कर सब्जियां इत्यादि नही उगाने के लिए पूर्व में भी डीजल इंजन जब्त किए गए थे और इन पर जुर्माना लगाने के बाद पाबंद भी किया गया था। परंतु इनके द्वारा फिर से गंदे पानी से सिंचाई कर सब्जियां हरा चारा उगाया जा रहा है। जिससे आमजन के साथ जानवरों के स्वास्थ्य के साथ इन व्यक्तियों के द्वारा खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। पालिका टीम ने बक्साराम पुत्र घेवरराम चौहान, प्रकाश पुत्र घेवरराम चौहान, कानाराम पुत्र घेवर राम चौहान निवासी आशापुरा मंदिर के पास वार्ड संख्या 5 तथा गोबरराम पुत्र कानाराम कच्छावाह निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड संख्या 9 मौके पर गंदे पानी के नाले में पाइप डालकर डीजल इंजन पंपसेट से कनेक्शन कर रखा था। उनके गंदे पानी के नाले से कनेक्शन विच्छेद कर उक्त तीनों व्यक्तियों के 3 डीजल इंजन पंपसेट जब्त किए गए। साथ ही इनके विरुद्ध पुलिस थाना पीपाड़ में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थानाधिकारी को पत्र भी लिखा गया।फोटो,,1 पालिका टीम द्वारा गंदे नाले के पानी से सिंचाई कर रहे डीजल पंप सेट को जब्त की कार्रवाई करते हुए।