- ‘छावा’ ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया।
- साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी।

विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। इस साल रिलीज हुई अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, ‘छावा’ साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है।
वैलेंटाइन डे पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, और फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे इसका ओपनिंग डे कलेक्शन भी शानदार रहा।
‘छावा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा सैक्निल्क के 10:30 बजे तक के रिपोर्ट पर आधारित है और फाइनल कलेक्शन में थोड़ा फेरबदल हो सकता है।
पहले ही दिन तोड़े 8 फिल्मों के रिकॉर्ड
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। ‘छावा’ ने मात्र कुछ घंटों में ही ‘इमरजेंसी’ (2.5 करोड़), ‘आजाद’ (1.5 करोड़), ‘स्काई फोर्स’ (12.25 करोड़), ‘देवा’ (5.5 करोड़), ‘लवयापा’ (1.25 करोड़), ‘बैडऐस रविकुमार’ (2.75 करोड़), ‘थंडेल’ (11.5 करोड़) और ‘विदामुयार्ची’ (26 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग में भी किया धमाल
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही, और सैक्निल्क के अनुसार ‘छावा’ पहले ही 17.89 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर चुकी थी। इससे पहले कोई भी 2025 की बॉलीवुड फिल्म इतनी एडवांस बुकिंग नहीं कर पाई थी।
130 करोड़ के बजट में बनी ‘छावा’
फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी की भूमिका में दिखी हैं।
130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।