डॉ उपासना चौधरी द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान झुंझुनू के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
डॉ उपासना चौधरी द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान झुंझुनू के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
फर्स्ट राजस्थान @ जयपुर।
डॉ उपासना चौधरी द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान झुंझुनू के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 जून 2020 को भोजासर ग्राम में किया गया। इस शिविर के अंतर्गत निशुल्क मास्क सैनिटाइजर एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, शरीर का तापमान एवं ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। शिविर में भोजासर, नुआ एवं श्यामपुरा आदि ग्राम के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं लाभ की प्राप्ति की।
शिविर में भाग लेने वाले लोगों को निशुल्क भोजन भी करवाया गया। माननीय चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा जी द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय कोविड-19 जन जागरण अभियान के तहत लोगों को शिविर में कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया एवं बचाव के तरीके बताएं।
डॉ शुभकरण कालेर( पीएमओ) बीडीके अस्पताल के सहयोग एवं निर्देशानुसार चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें डॉ शक्ति सिंह, डॉ नवनीत मील डॉ उपासना चौधरी, एवं नर्सिंग स्टाफ संतोष मील, कुंदन बाला आदि ने अपना सहयोग दिया। ग्राम पंचायत भोजासर एवं महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान ने शिविर में योगदान दे रहे कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
इस उपलक्ष पर संस्थान के अध्यक्ष भोपाल सिंह सचिव विजेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, रणवीर दिलीप कमल सुधा आर्य रामनिवास कान सिंह सुरेंद्र ताराचंद आदि गणमान्य लोग मौजूद थे