उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ जब एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुई। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रशासन के अनुसार, हेलिकॉप्टर में चार पुरुष और दो महिलाएं यात्रियों के रूप में सवार थे। इस हेलिकॉप्टर का संचालन प्राइवेट कंपनी एयरोट्रांस सर्विस द्वारा किया जा रहा था। पायलट रॉबिन सिंह हादसे में शामिल थे।
सहस्त्रधारा से उड़ान भरकर गंगोत्री धाम जा रहे थे श्रद्धालु
हेलिकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी। इसे खरसाली में लैंड करना था, जहां से यात्रियों को गंगोत्री धाम जाना था। यात्रियों में चार लोग मुंबई और दो आंध्र प्रदेश से थे।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत एजेंसियां सक्रिय हो गईं। पुलिस, सेना की विशेष टुकड़ियां, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, 108 एंबुलेंस सेवा, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलिकॉप्टर क्रैश की दुखद सूचना मिली। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।”
जांच और भविष्य की कार्रवाई
प्रशासन दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहा है। हादसे में हताहत हुए लोगों के परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बचाव कार्य पूरा होते ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।